Thu. Jan 23rd, 2025
    दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद ने मालदीव्स में एन्जॉय की रोमांटिक कैंडल डिनर डेट

    टीवी की सुपर फिट जोड़ी दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद कभी अपने फैंस को लव गोल्स देना नहीं भूलते। वैसे तो दोनों अपने अपने काम में बहुत व्यस्त रहते हैं लेकिन उन्हें पता है कि अपनी व्यक्तिगत ज़िन्दगी और पेशवर ज़िन्दगी को कैसे संतुलित रखना है। ये क्यूट जोड़ी इन दिनों छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव्स गयी हुई है।

    दोनों ने अपनी व्यस्त ज़िन्दगी से कुछ वक़्त निकाला और कैंडल डिनर डेट पर गए। वरुण और दिव्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डेट की काफी तसवीरें और वीडियोस साझा की थी। वीडियो में, दिव्या अपने फैंस को उस खूबसूरत शाम की सजावट दिखाती हुई दिख रही हैं। 

    https://www.instagram.com/p/BxHJC8zh5SJ/?utm_source=ig_web_copy_link

    दिव्या ने मजाक करते हुए कहा कि वह उनसे इसलिए बातचीत कर रही हैं क्योंकि वह वरुण के साथ बोर हो गयी हैं। जैसी वरुण गुस्सा करने लगे तो दिव्या प्यार से उन्हें मनाने लगी।

    कुछ दिनों पहले भी दोनों डिनर डेट पर गए थे। तस्वीर साझा करते हुए दिव्या ने लिखा-“तुम मेरे आस-पास की चीजों को खास बनाने में कभी असफल नहीं होते, भले ही एक वास्तविक कैजुअल डेट हो, लेकिन मैं कल रात से इसके लिए उत्सुक थी। हाँ, तुम मुझे ऐसे ही उत्साहित करते हो। मैं तुमसे प्यार करती हूँ।”

    varun divya

    varun-divya

    दोनों ने विकास गुप्ता के रियलिटी शो ‘ऐस ऑफ़ स्पेस’ में भाग लिया था जहाँ दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। बिना कोई देरी किये, वरुण ने नेशनल टेलेविज़न पर दिव्या को प्रोपोज़ कर दिया। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और बहुत अच्छा संबंध साझा करते हैं। दोनों अक्सर प्यार भरी तसवीरें, उससे भी ज्यादा प्यार भरे कैप्शन के साथ डालते रहते हैं। दोनों ख़ुशी ख़ुशी अपनी ज़िन्दगी साथ में जी रहे हैं।

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में, दिव्या ने वरुण के साथ अपने रिश्ते को कबूल किया और कहा-“वरुण और मैं एक रियलिटी शो के लिए साथ नहीं आये हैं। यह किसी भी तरह की सार्वजनिक नौटंकी नहीं है। मैं बाहर की दुनिया से ही उन्हें जानती थी लेकिन शो में उनके साथ रहने के बाद मुझे उनके साथ एकजुटता का अहसास हुआ।”

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *