दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए आज का दिन दूभर हो सकता है। डीटीसी के कर्मचारियों ने आज हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है, इसके चलते आज पूरी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में डीटीसी बसों की सेवा अनुपलब्ध रहेगी।
डीटीसी के संविदा आधारित कर्मचारियों ने अपने वेतन बढ़ोतरी की माँग के चलते अपने यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
Delhi: DTC (Delhi Transport Corporation) contractual workers continue their strike demanding restoration of their original wages that were slashed by the DTC after a court order. pic.twitter.com/crT3Wy4UTR
— ANI (@ANI) October 29, 2018
हालाँकि डीटीसी ने इसके संबंध में अपना बयान देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने 4 अगस्त 2018 को कोर्ट के आदेशानुसार डीटीसी के अस्थायी कर्मचारियों के लिए उनका न्यूनतम वेतन को कम रखने के निर्देश को वापस ले लिया था।
डीटीसी के बताया है कि सभी कर्मचारियों को 4 अगस्त से 31 अक्टूबर तक जो भी अतिरिक्त वेतन वेतन बन रहा है, वो उन्हे उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इसी के साथ डीटीसी ने संविदा आधारित कर्मचारियों से काम पर वापस लौट जाने का अनुग्रह किया है।
इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने राज्य में सेवा व रखरखाव अधिनियम 1974 के तहत डीटीसी को 6 महीनों के लिए किसी भी तरह की हड़ताल पर रोक लगाने का निर्देश दिया था।