बुधवार सुबह 8 बजे के करीब मुजफ्फरनगर से 44 कि.मी. दक्षिणी पश्चिमी इलाके में 4.0 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही राजधानी समेत एनसीआर में भी भू-दोलन हुआ। इसके अलावा देश के उत्तरी भाग में भी लोगों ने भूकंप महसूस किया।
ताजिकिस्तान के कोपरनिहोन में 10 कि.मी. की गहराई के साथ 4.6 की तीव्रता वाला एक और भूकंप आया। आज सुबह करीब 8 बजे भूकंप आया।
दिल्ली और आसपास के शहरों में कई निवासियों ने झटके महसूस किए जाने के बाद ट्वीट कर कहा कि भूकंप के झटकों के साथ आज उनकी नींद खुली।
Felt strong tremors in delhi. Did anyone feel that. #earthquake yet again.
— Abhishek Tyagi (@Abhishe43672253) February 20, 2019
Delhiites did you feel the earthquake??? #earthquake
— Harsh (@ThePerfectH) February 20, 2019
इससे पहले पिछले शनिवार की रात काठमांडू में भूकंप के मामूली झटके महसूस किए गये जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई थी। गौरतलब है कि अप्रैल 2015 में देश में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लगातार इस तरह के मामूली झटके महसूस किए जा रहे हैं।