Thu. Apr 25th, 2024
    बहुजन समाजवादी पार्टी मायावती

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोल दिया है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे पर सवाल उठाया है। दरअसल पीएम मोदी अपने दौरे के दरमियान संत रविदास की जन्मस्थली शेरगोवर्द्धन पहुंचे।

    मायावती ने इसपर तंज कसा है कि “मोदीजी मंगलवार एक समाज सुधारक को श्रद्धांजलि देने गए थे, लेकिन वहां भी उन्होंने धर्म व जाति की राजनीति शुरु कर दी।”

    मायावती ने संत रविदास को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हीं की सुविचार “मन चंगा तो कठौती में गंगा” कहा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब बसपा सत्ता में थी तो उन्होंने बादोही का नाम बदलकर संत रविदास नगर रखा था।

    भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा,”महंगाई के कारण आज आम आदमी परेशान है। देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। देश की सुरक्षा खतरे में है। यहां तक की पुलवामा हमले को लेकर भाजपा नेताओं की तरफ से आए बयान में जनता कोे बरगला रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को ऐसी राजनीति करके कुछ हासिल नहीं होगा।

    वहीं राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ आर.के.गौतम का मानना है कि,”दलित वोटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत कर रही है। साथ ही वे अनुसूचित जाति के मतदाताओं को आगामी चुनाव के मद्देनजर लक्षित कर रहे हैं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *