Sun. Jan 12th, 2025
    2000 रुपए का फर्जी नोट

    नोटबंदी को लागू किए पूरे एक साल हो जाएंगे, लेकिन इन 12 महीनों में कई जगहों से नकली नोटों की शिकायतें मिल चुकी हैं। कुछ ऐसा ही मामला दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में सामने आया है। आपको बता दें कि इस इलाके के एक एटीएम से 2000 रुपए का एक नकली नोट निकलने की शिकायत की गई है।

    दरअसल दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग निवासी मोहम्मद शादाब जामिया नगर इलाके में सुबह ग्यारह बजकर 55 मिनट पर एटीएम से दस हजार रुपए निकालने गए थे। इन नोटों की निकासी के दौरान शादाब को एटीएम से दो हजार रुपए का एक नकली नोट भी मिला। इस नोट का आधा हिसा असली जैसा था और आधे हिस्से पर सादा पेपर था।

    गौरतलब है कि मोहम्मद शादाब के पास यस बैंक का अकाउंट तथा एटीएम है। शादाब ने यस बैंक के जसोला ब्रांच में अपना अकाउंट खुलवा रखा है। शादाब का कहना है कि एटीएम से नकली नोट मिलने के बाद उन्होंने तुरंत उपभोक्ता सेवा अधिकारी को कॉल किया लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन के माध्यम से जानकारी प्रदान करवाई।

    शादाब ने बताया कि इस फर्जी नोट के एटीएम से निकलने के बाद उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी को दिखाने की कोशिश भी की लेकिन सीसीटीवी कैमरा बंद था। शादाब का कहना है कि वे सीसीटीवी में नोट दिखाकर यह बात पुख्ता करना चाहते थे कि ये फर्जी नोट इसी एटीएम का है।

    शादाब की ओर से हरिनगर थाने में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। यही नहीं इस एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारियों से जानकारी हासिल की जा रही है। मोहम्मद शादाब ने यस बैंक के जसोला ब्रांच के अधिकारी को भी इस मामले से अवगत करा दिया है।

    अभी कुछ महीने पहले संगम बिहार और अमर कॉलोनी क्षेत्र के कुछ एटीएम से ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ के दो हजार के नकली नोट निकलने की शिकायत दर्ज कराई की गई थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि मोहमद शादाब जिस समय एटीएम से नोट निकालने गए उस एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। यही नहीं नोटों की गड्डी बनाते समय इसकी कई स्तर पर जांच की जाती है फिर एटीएम से ऐसा फर्जी नोट कहां से आया।

    अगर आप के साथ भी कभी ऐसा हो तो सबसे पहले बैंक कस्टमर केयर को कॉल करें। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने अपने उस नकली नोट को दिखाएं तथा पुलिस को इस मामले की तत्काल सूचना दें। जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक को भी तत्काल सूचित करें।