कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर पुलवामा आंतकी हमले को लेकर सिद्धू के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने कांग्रेसी साथी नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को समझाने की नसीहत दी है।
सिद्धू ने पुलवामा हमले में 40 जवानों के शहीद होने पर बयान दिया था कि आंतकवाद को कोई धर्म या राष्ट्र नहीं होता है। हम कुछ आंतकवादियों के लिए पूरे मुल्क को दोषी नहीं कह सकते हैं। जिसपर काफी विवाद हुआ।
हमले के पांच दिनों बाद दिग्विजय सिंह ने सिद्धू को सलाह दी और ट्वीट में लिखा, “नवजोत सिंह सिद्धू जी अपने दोस्त इमरान भाई को समझाइऐ।”
अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, “उनके (इमरान) वजह से आपको गालियां पड़ रही है।
अपने बयान के कारण सिद्धू को बीजेपी समेत अपने पार्टी के लोगों से भी बातें सुननी पड़ रही हैं।
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए पीएम इमरान खान और सिद्धू के दोस्ताना रिश्ते पर टिप्पणी की है। हालांकि इससे पहले भी सिद्धू को पाकिस्तान के से रिश्ते को लेकर काफी कुछ सुनाया जा चुका है।