Wed. Apr 24th, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा लेकर चल रही है। वहीं सपा, बसपा व कांग्रेस यूपी में ‘सबका विनाश’ करेंगे।

    उन्होंने यह बयान यूपी में विधानसभा बजट पर चर्चा के दौरान दिया।

    आदित्यनाथ ने चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि हमारे नारे में “हम सबके यानी प्रत्येक नागरिक के विकास” के लिए खड़े हैं। जबकि सपा, बसपा, कांग्रेस के नारे में सबका से अर्थ केवल तीन पार्टियों के उत्थान से है।  उनके नारे में सब का मतलब सभी के विनाश करने की बात करता है।

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “इस देश के प्रत्येक नागरिक को हमारी परंपराओं पर गर्व है। यदि कांग्रेस ने देश की परंपराओं पर गर्व करने की कोशिश की होती, तो आज वह राज्य व देश में अपने सबसे निचले स्तर पर नहीं आती। यह स्थिति आई है क्योंकि कांग्रेस ने देश की संस्कृति और परंपराओं का अपमान किया है। ” मुख्यमंत्री ने कहा कि, ” जब आप वोट हासिल करना चाहते हैं, तो आप अपना जनेऊ (हिंदुओं द्वारा पहना जाने वाला पवित्र धागा) दिखाते हैं। लोगों ने यहां तक ​​कि अपना ‘गोत्र’ (उप-जाति) बताना शुरू कर देते हैं।”

    आदित्यनाथ ने सपा नेता रामगोविंद चौधरी की चुटकी लेते हुए कहा,”अगर आपको सच में गरीबों की फ्रिक होती तो आप शिवपाल यादव की पार्टी के साथ तो दूर सपा के साथ भी नहीं खड़े होते।” उन्होंने कहा कि “लोहिया जी हमेशा समाजवाद के समर्थक रहें, जो उन्हें समाजवादी पार्टी में नहीं दिखता। यहां तक की पार्टी तो कभी उनका नाम तक नहीं लेती है।”

    इसके अलावा उन्होंने सभी को सरकार के तमाम स्कीम, परियोजनाओं के बारे में भी बताया। जिसमें उन्होंने महिलाओं, बच्चियों, किसानों, युवाओं, मजदूरों, गांव, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, अस्पताल, मेट्रो, हवाई अड्डों के विकास का जिक्र किया। आदित्यनाथ ने कहा कि,”यह एक ऐतिहासिक बजट है, जिसमें समाज के सभी लोगों का ध्यान रखा गया है। इस बजट से सभी के चेहरे पर मुस्कान आएगी।”

    उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेगी। पुलवामा हमले पर उन्होंने कहा कि सीआऱपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद लोगों के मन में जो गुस्सा है उससे सभी राजनीतिक नेतृत्वकर्ताओं को सबक लेना चाहिए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *