Thu. Jan 23rd, 2025
    digvijay singh computer baba

    भोपाल, 8 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थन में बुधवार को साधु-संतों की टोली सड़कों पर उतरी है। वे भोपाल की सड़कों पर घूमकर सिंह के लिए वोट मांग रहे हैं।

    राजधानी में बुधवार को साधु-संतों ने पूजा-अर्चना कर पुराने भोपाल में रोड शो शुरू किया। साधु संतों की इस टोली का नेतृत्व कंप्यूटर बाबा कर रहे हैं। इस रोड शो में दिग्विजय सिंह भी साथ में हैं। रोड शो में शामिल साधु-संतों के हाथ में भगवा और कांग्रेस का झंडा भी है। यह रोड शो पीरगेट सहित भोपाल की संकरी गलियों से होकर गुजर रहा है।

    कंप्यूटर बाबा का कहना है, “सिंह को जिताने साधु-संत भोपाल आए हैं। इस रोड शो में शामिल होने देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत पहुंचे हैं।”

    इससे पहले मंगलवार को राजधानी में जमा हुए साधुओं ने कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में हठयोग किया था। इस मौके पर दिग्विजय सिंह भी पत्नी के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे थे और हवन कुंड में आहूति दी थी।

    इस मौके पर संवाददाताओं ने दिग्विजय सिंह से पूछा कि क्या बात है कि कांग्रेस के झंडों के साथ भगवा झंडा भी नजर आया है। इस पर सिंह ने पलटवार करते हुए पूछा, “भगवा झंडे पर किसी का एकाधिकार है क्या।”

    साधु-संतों की टोलियां जब भोपाल की सड़कों पर गुजरी तब कई लोगांे ने घर-घर मोदी व हर-हर मोदी के नारे लगाए । सड़क किनारें खड़े लोगों ने नारे लगाए तो रोड शो कर रहे साधु-संतों के बीच से भी कई लोग मोदी के नारे लगाने लगे। इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।

    रोड शो के बाद साधु-संतो की टोली बसों पर सवार होकर गांव की ओर रवाना हो गई। यह साधु-संत कंप्यूटर बाबा के आमंत्रण पर भोपाल आए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *