Thu. Apr 25th, 2024
    mumbai airport

    मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)| मुंबई हवाईअड्डे पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक विमान रनवे की सीमा से आगे निकल गया जिसकी वजह से कुछ समय तक परिचालन बंद रहा।

    आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

    यह घटना रात 11.39 बजे के आसपास उस समय हुई जब वायुसेना का विमान, एएन-32 छत्रपित शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुख्य रनवे से उड़ना भरने की तैयारी कर रहा था।

    वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि विमान बेंगलुरू के पास येलंगा वायुसेना अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

    रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, विमान को तकनीकी समस्या के मद्देनजर उड़ान रोकनी पड़ी और यह रनवे की सीमा से यह आगे निकल गया।

    अधिकारियों ने कहा, “विमान और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एक रिकवरी टीम मुंबई पहुंच गई है और विमान को जल्द ही क्लीयर कर दिया जाएगा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *