Sun. Jan 19th, 2025
    गुजरात विधानसभा चुनावदलित नेता जिग्नेश मेवानी

    गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने कहा है कि 2017 गुजरात चुनावों में व किसी भी राजनैतिक पार्टी के साथ नहीं जाएंगे। इसके साथ ही दलितों का कांग्रेस के साथ जाना भी रद्द हो गया है।

    गुजरात में बीजेपी को हारने के लिए कांग्रेस लगातार गठबंधन पर जोर दे रही है। गुजरात में कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक गहलोत ने हाल ही में दलित नेता जिग्नेश मेवानी से मुलाक़ात की थी। उन्होंने इस मुलाकात की जानकारी ट्वीटर पर साझा की थी।

    इसके बाद लगातार यह अटकलें लगायी जा रही थी कि मेवानी कांग्रेस का समर्थन कर सकते हैं।

    मेवानी से पहले ओबीसी वर्ग के नेता अल्पेश ठाकुर पहले ही कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं। इसके अलावा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अब कांग्रेस का समर्थन देने की बात कह चुके हैं। हार्दिक पटेल ने कहा है कि यदि कांग्रेस पाटीदारों को ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आरक्षण देती है, तो वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

    भाजपा के खिलाफ दरअसल यह कहा जा रहा था कि यदि अल्पेश ठाकुर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी तीनों युवा नेता कांग्रेस के साथ जाते हैं, तो भाजपा के लिए गुजरात बचाना मुश्किल हो जाएगा।

    अब यह कहना ठीक होगा कि भाजपा के लिए एक मुश्किल तो टल गयी गई।

    इससे पहले कल जिग्नेश ने राहुल गाँधी से हुई मुलाकात को गलत बताया था। उन्होंने फेसबुक पर कहा था कि यह गलत खबर है कि  उन्होंने राहुल गाँधी से मुलाक़ात की थी।

    https://www.facebook.com/jigneshmevaniofficial/posts/2125255104166634

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।