Thu. Mar 28th, 2024
    आप नेता कुमार विश्वास

    आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। हालांकि पार्टी में कुमार विश्वास वक्ता की सूचि से अपना नाम हटाये जाने से थोड़े नाराज दिख रहे थे। लेकिन अभी तक कुमार पार्टी विशेष पर कुछ खुल कर बोले नहीं है। आज पार्टी बैठक में केजरीवाल और कुमार के आमने सामने होने से स्थिति के सहज होने के कुछ आसार दिख रहे है। आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय परिषद में फैसले लेने वाली दूसरी सबसे बड़ी इकाई है।

    पार्टी जब भी राष्ट्रीय परिषद की बैठक करती है तो कुछ नया होता है। ऐसे ही आम आदमी पार्टी ने 2015 में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी से बाहर निकाला था। दोनों नेताओ ने पार्टी के विरोध में बोलना शुरू कर दिया था और पार्टी के कामकाज पर भी सवाल करने शुरू कर दिए थे। ये नेता पार्टी से निकलने के बावजूद भी पार्टी पर आरोप लगाते रहे। आम आदमी पार्टी का जन्म 2012 में हुआ। लेकिन पार्टी की स्थापना के बाद पहली बार संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने यह दावा किया है कि वक्ताओं की सूची में उनका नाम नहीं है।

    नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर पार्टी के एक विधायक ने कहा है कि बैठक में राज्य के बेरोजगारी और कृषि संकट पर चर्चा होगी। वही कुमार के एक सहयोगी ने बताया है कि विश्वास एक साधारण कार्यकर्त्ता के तौर पर बैठक में शामिल होंगे। केजरीवाल के एक नजदीकी ने बताया कि बैठक में योजना के अंतर्गत वार्ता होगी। उन्होंने पार्टी में किसी प्रकार के मतभेद का जिक्र नहीं किया।

    लेकिन केजरीवाल और कुमार विश्वास की बढ़ती दूरियों को देखते हुए बताया जा रहा कि दोनों पक्ष बैठक के दौरान अपनी अपनी रणनीति के साथ हिस्सा लेंगे।