तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने साल 2019 के लोकसभा चुनावो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जीत की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रों के समुदाय में भारत एक नेता बनकर उभर रहा है।” दलाई लामा ने शुक्रवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर बधाई दी थी।
इस पत्र में उन्होंने लिखा कि “मैं आपको और एनडीए को लोकसभा चुनावो में जीत की बधाई देता हूँ। मैं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को राष्ट्रों के समुदाय में नेता के तौर पर उभरते हुए देखकर बेहद गौर्वान्वित और विस्मय की अनुभूति गदगद हो जाता हूँ।”
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली एनडीए ने लोकसभा के चुनाव के विपक्ष का सूपड़ा साफ़ कर दिया है उन्होंने 542 में से 352 सीटे हासिल की है। इसके बाद वैश्विक नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई सन्देश दिया है। खबरों के मुताबिक नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
निर्वासित तिब्बत की सरकार के सूचना और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धो के विभाग सचिव तसेवांग जी आर्य ने कहा कि “हम चुनावो के नतीजों को देखकर बेहद प्रसन्न है और इस महान जीत के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हैं।”
उन्होंने कहा कि “समस्त विश्व में फैले तिब्बत के नागरिक बेहद खुश है और हम सफल कार्यकाल के लिए प्रार्थना करते हैं। तिब्बत के सम्बन्ध में अधिक भारतीय सरकार बेहद सहयोगी और मददगार रही है और और पिछली मोदी सरकार ने हमारा बहुत सहयोग किया है और इस दौरान हम उम्मीद करते हैं कि चीजे बेहतर दिशा की तरफ अग्रसित होगी और हम अत्याधिक बेहतर चीजों को हासिल करने में सक्षम होंगे।”
चीन का साल 1950 से तिब्बत पर नियंत्रण है और उन्होंने कहा कि चीनी नेताओं को अपना उत्तरधिकारी चुनने का अधिकार है। साल 1959 में भारत ने दलाई लामा को शरण दी थी, जब वह एक सैनिक के लिबास में हिमालय को पार कर गए थे।