Mon. Dec 23rd, 2024
    Dalljiet Kaur biography in hindi

    ‘दलजीत कौर’, हिंदी टेलीविज़न के सीरियल में इन्हे पॉजिटिव रोल करने के लिए जाना जाता है। दलजीत कौर का ‘अंजलि’ नाम का किरदार स्टार प्लस के सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूँ ?’ से काफी मशहूर हुआ था। अभिनय के साथ साथ दलजीत कौर बेहतरीन डांसर भी हैं और ‘नच बलिए’ के चौथे सीजन की विजेता भी रह चुकी है। उनके पति ‘शैलेन भनोट’ से अलग होने के बाद दलजीत कौर टेलीविज़न के सीरियल में कुछ ज़्यादा नाम नहीं कमा पाई थी।

    दलजीत और शैलेन का एक बेटा है जो अभी फ़िलहाल दलजीत के साथ ही रहता है। 2004 से दलजीत ने टीवी सीरियल में अभिनय करना शुरू किया था और इनके द्वारा दर्शाय गए हर किरदार को लोगो ने बहुत प्यार दिया है। दलजीत ने हालही में कलर्स चैनल के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में भाग लिया है।

    अभी तक का दलजीत का बिग बॉस 13 के अंदर का सफर लोगो को काफी पसंद आ रहा है लेकिन देखना यह होगा की फिनाले के पास आते आते जनता दलजीत को कितना प्यार दे सकेगी।

    दलजीत कौर का प्रारंभिक जीवन

    दलजीत कौर का जन्म 15 नवंबर, 1982 को लुधिआना, पंजाब में हुआ था। दलजीत के घर परिवार में सभी आर्मी से तालुक रखते है। दलजीत वैसे तो बेंगलुरु की रहने वाली हैं लेकिन फ़िलहाल वो अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं। दलजीत कौर ने मॉडलिंग में काफी सारे पुरस्कार भी जीते हैं। दलजीत सिख परिवार से हैं। इनके पापा ‘रिटायर्ड कर्नल’ हैं। माँ का नाम ‘प्रियतम कौर’ है।

    दलजीत अपने परिवार में सबसे छोटी हैं। दलजीत की उनसे बड़ी 2 बहने हैं ‘जतिंदर कौर’ और ‘अमृत कौर’ और दोनों बहने ‘इंडियन डिफेन्स सर्वेस’ में हैं। दलजीत और उनके पहले पति शैलेन ‘कुलवधू’ के सेट पर मिले थे। दोनों ने 2009 में शादी करने का फैसला किया था और शादी कर भी ली थी। उन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम जेडोंन है।

    दलजीत और शैलेन की शादी 2014 तक बिखरने लगी थी और 2015 के आते आते दलजीत ने शैलेन से तलाख लेने का फैसला कर लिया था। जेडोंन का नाम पहले ‘शारव’ था लेकिन अपने पति शैलेन से हुए तलाख के बाद दलजीत ने अपने बेटे का नाम बदल कर जेडोंन रख दिया था। दलजीत कौर के शैलेन से तलाख लेने के पीछे का कारण दलजीत ने घरेलु हिंसा का बताया था। दलजीत का कहना था की शैलेन उन्हें मारते थे।

    हर दिन हो रहे कलेश से दलजीत परेशान हो चुकी थी इसलिए उन्होंने तलाख लेने का फैसला लिया था। फ़िलहाल अपनी निजी ज़िंदगी को अलग करके दलजीत ने आगे बढ़ने का फैसला लिया है। बिग बॉस 13 में उनके आने का भी यही कारण है की वो अब अपने ज़िंदगी की नई शुरुआत करना चाहती हैं।

    दलजीत कौर का व्यवसायिक जीवन

    दलजीत कौर ने अपने अभिनय की शुरुआत 2004 से की थी। उनका पहला टीवी सीरियल ‘मनशा’ था जो ‘ज़ी टीवी’ चैनल में दर्शाया जाता था। मनशा के आलावा दलजीत ने थोड़े थोड़े समय के लिए ‘सोनी टीवी’ चैनल के सीरियल ‘सी आई डी’, ‘आहट’ और ‘रात होने को है’ जैसे सीरियल में भी काम किया था। 2005 में दलजीत ने ‘स्टार प्लस’ के सीरियल ‘कुमकुम – एक प्यारा था बंधन’ में ‘सिया’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल के साथ साथ ही दलजीत ने ‘सोनी टीवी’ के सीरियल ‘कैसा ये प्यार है’ में ‘तन्जी’ का किरदार भी अभिनय किया था।

    दिसंबर 2006 में दलजीत ने ‘सोनी टीवी’ चैनल में शुरू हुए सीरियल ‘कुलवधू’ में ‘नियति’ के किरदार का अभिनय किया था। कुलवधू सीरियल में दलजीत के पति बने शैलेन भनोट से दलजीत को प्यार हुआ था।  दोनों ने 2008 में ‘नच बलिए’ के चौथे सीजन के प्रतोयोगिता में भाग भी लिया था। इस सीजन को जीतने के बाद दलजीत और शैलेन ने 2009 में शादी कर ली थी।

    2009 में दलजीत कौर ने कलर्स चैनल के सीरियल ‘कहानियां विक्रम और वेताल की’ में ‘राजकुमारी मधुमती’ का किरदार अभिनय किया था। 2011 से दलजीत को एक और ‘स्टार प्लस’ के हिट सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूँ?’ में देखा जाने लगा था। इस सीरियल में दलजीत ने ‘अंजलि श्याम झा’ का किदार बखूबी निभाया था। लगभग एक साल तक इस सीरियल में काम करने के बाद दलजीत कौर दुबारा कलर्स चैनल के हिट सीरियल ‘स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर’ में ‘जानकी शेखर गड़ोदिआ’ का किरदार अभिनय करती हुए दिखाई दी थी।

    2015 में दलजीत ने एक ही सीरियल में 3 किरदारो का अभिनय किया था। ज़ी टीवी के सीरियल ‘काला टिका’ में ‘मंजरी’, ‘मुक्ता’ और ‘मंजिमा’ तीनो का किरदार दलजीत कौर ने अभिनय किया था। इस सीरियल से दलजीत पुरे 2 सालों तक जुडी रही थी यानि 2015 से 2017 तक।

    2017 में चैनल ‘बिग मैजिक’ में दलजीत ने सीरियल ‘माँ शक्ति’ में ‘काली’ का किरदार अभिनय किया था। 2018 में भी दलजीत ने 3 सीरियल में काम किया था ‘क़यामत की रात’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ और ‘विक्रम वेताल की रहस्य गाथा’। 2019 में दलजीत कौर ने बालाजी प्रोडक्शन हाउस के ऍप ‘ए टी एल बालाजी’ में ‘बॉस – बाप ऑफ़ स्पेशल सर्वेसेस’ में काम किया था।

    ज़ी टीवी चैनल के सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में भी दलजीत कौर ने ‘अन्तरा जिंडल’ का किरदार अभिनय किया था। छोटे रोल और कम समय के लिए दलजीत ने कई सारे सीरियल में अपनी भागेदारी दी है। बिग बॉस 13 में आने के पीछे भी दलजीत ने यही कारण बताया है की वो अपनी ज़िंदगी को एक नए सिरे से शुरू करना चाहती हैं और इसलिए वो बिग बॉस में जा रही हैं।

    दलजीत कौर द्वारा अभिनय किए हुए सीरियल और उनके किरदार

    • 2004, ज़ी टीवी के सीरियल ‘मनशा’ में ‘दलजीत’ का किरदार।
    • 2005, स्टार प्लस के सीरियल ‘कुमकुम – एक प्यार सा बंधन’ में ‘सिया’ का किरदार।
    • 2005, सोनी टीवी के सीरियल ‘कैसा ये प्यार है’ में ‘तन्ज़ी’ का किरदार।
    • 2006, स्टार वन के सीरियल ‘मनो या ना मानो’ में ‘अनीता’ का किरदार।
    • 2006 – 2007, सोनी टीवी के सीरियल ‘कुलवधू’ में ‘नियति’ का किरदार।
    • 2007 – 2008,  स्टार वन के सीरियल ‘छूना है आसमान’ में ‘शिखा सिंह’ का किरदार।
    • 2007 – 2009, स्टार प्लस के सीरियल ‘संतान’ में ‘सुहाना दीक्षित’ का किरदार।
    • 2009, कलर्स के सीरियल ‘कहानी विक्रम और वेताल की’ में ‘राजकुमारी मधुमती’ का किरदार।
    • 2011 – 2012, स्टार प्लस के सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूँ?’ में ‘अंजलि श्याम झा’ का किरदार।
    • 2015, कलर के सीरियल ‘स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर’ में ‘जानकी शेखर गड़ोदिआ’ का किरदार।
    • 2015, लाइफ ओके के सीरियल ‘सावधान इंडिया’ में ‘श्रुति’ का किरदार।
    • 2015 – 2017, ज़ी टीवी के सीरियल ‘काला टिका’ में ‘मंजरी’, ‘मुक्ता’ और ‘मंजिमा’ तीनो का किरदार।
    • 2017, बिग मैजिक के सीरियल ‘माँ शक्ति’ में ‘काली’ का किरदार।
    • 2018, स्टार प्लस के सीरियल ‘क़यामत की रात’ में ‘करुणा’ का किरदार।
    • 2018, कलर्स के सीरियल ‘सिलसिला बदलते रिश्तो का’ में ‘अमृता’ का किरदार।
    • 2018, &टीवी के सीरियल ‘विक्रम वेताल की रहस्य गाथा’ में ‘अनुसूया’ का किरदार।
    • 2019, ज़ी टीवी के सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में ‘अन्तर जिंडल’ का किरदार।
    • 2019, ज़ी टीवी के सीरियल ‘हैवान’ में ‘डॉ अग्निहोत्री’की बीवी का किरदार।

    दलजीत कौर के भाग लिए हुए रियलिटी शो

    • 2008 – 2009, स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘नच बलिए 4’ में विजयता।
    • 2011, इमैजिन टीवी के रियलिटी शो ‘नचले वे सीजन 3’ में कंटेस्टेंट।
    • 2019, कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में कंटेस्टेंट।

    दलजीत कौर का निजी जीवन

    दलजीत कौर के पति शैलेन भनोट से अलग होने के बाद दलजीत ने अपनी बेटे की परवरिश अकेले की है। दलजीत को घूमना और नॉन -वेज खाना खाना बहुत पसंद है। पार्टी में दलजीत कौर कई बार शराब पीते हुए दिखाई दी हैं। दलजीत के घर पर सब उन्हें ‘दीपा’ नाम से पुकारते हैं क्युकी दलजीत का जन्म दीवाली वाले दिन हुआ था।

    दलजीत को इससे पहले भी बिग बॉस शो में बुलाया गया था लेकिन उनके बेटे जेडोंन की उम्र तब सिर्फ 2 साल ही थी इसलिए दलजीत ने उस वक़्त शो के लिए इंकार कर दिया था। दलजीत कौर का सफर बिग बॉस 13 में कैसा रहेगा यह तो वक़्त ही बताएगा लेकिन अभी तक दलजीत कौर बिग बॉस 13 के शो को बहुत सोच समझ कर खेल रही हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *