Tue. Dec 24th, 2024
    उत्तर-कोरिया-दक्षिण-कोरिया

    उत्तर कोरिया का एक सैनिक हाल ही में भागकर दक्षिण कोरिया में घुस आया था। भागते समय सैनिक को उत्तर कोरियाई सैनिकों ने रोकने की कोशिश भी की, जिसके दौरान उसे काफी गोलियां लगी। सैनिक का इस समय दक्षिण कोरिया के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मजे की बात यह है कि दक्षिण कोरिया अब लाउडस्पीकर के जरिये इस सैनिक की भागने की दास्तान सुनाएगा, जिससे बॉर्डर पार उत्तर कोरिया के नागरिक इसे सुन सकें।

    जाहिर है दोनों कोरियाई देशों में काफी समय से जुबानी जुंग छिड़ी हुई है। आये दिन दोनों और से आपतिजनक बयान आते हैं। हालाँकि अब उत्तर कोरिया के सैनिक के भागने से अब दक्षिण कोरिया को इस लड़ाई में एक नया दांव मिल गया है।

    उत्तर कोरिया का सैनिक जैसे ही बॉर्डर पार कर दक्षिण कोरिया में पहुंचा, दक्षिण कोरिया ने पुरे विश्व को इसकी जानकारी देना शुरू कर दिया। इसके लिए दक्षिण कोरिया ने ‘वोइस ऑफ़ फ्रीडम’ नामक एक एफएम चैनल शुरू किया था।

    दक्षिण कोरिया ने पुरे विश्व को जानकारी दी कि किस तरह यह उत्तर कोरियाई सैनिक किम जोंग और उसके सैनिकों के चंगुल से बचकर निकल आया है। इससे जुड़ी एक विडियो को भी दक्षिण कोरिया ने जारी किया, जिसमे इस सैनिक को भागते हुए दिखाया गया है।

     

    एक दक्षिण कोरियाई अखबार ने लिखा, “जिस बहादुरी और साहस से इस सैनिक ने बॉर्डर पार किया है, उससे यह साफ़ है कि इस घटना से उत्तर कोरिया के अन्य सैनिकों की मानसिकता पर असर पड़ेगा।”

    दक्षिण कोरिया ने जो विडियो जारी किया है, उसमे यह साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह उत्तर कोरिया के सैनिक भागते हुए सैनिक पर गोलियां बरसा रहे हैं। अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी जिस तरह से यह सैनिक बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा है, उससे यह साफ़ जाहिर होता है कि उत्तर कोरिया में जीवन कितना कठिन है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।