Tue. Nov 5th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका

    वांडरर्स में चल रहे भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी के लिये विषम परिस्थितियों का फायदा उठा कर प्रतिद्वंद्वी टीम को मात्र 194 रन पर रोक दिया वहीं तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ी ने अपनी ओर से मैच को बचाने की पुरज़ोर कोशिश करते हुए 247 रन बना कर दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है।

    विशाल इसिलए क्योंकि घास से लबालब वांडरर्स की पिच पहले दिन से ही बल्लेबाज़ी के प्रतिकूल मानी जा रही थी और तीसरा दिन आते आते स्थिति और भी खराब हो गयी। भारतीय बल्लेबाज़ी का ऊपरी क्रम जहां लंबे समय तक अफ्रीकी आक्रमण का सामना नहीं कर पाया, वहां मध्य क्रम में उतरे कप्तान कोहली और रहाणे ने क्रमशः 41 और 48 रन बना के टीम को सहारा दिया। निचले क्रम में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने 33 और 27 रन बना कर भारत को एक लड़ने योग्य स्कोर दिया।

    पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बना सके। मुरली विजय, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल भी विफल रहे। अफ्रीका की तरफ से कसिगो रबाडा, वेर्नोन फिलैंडर, मोर्ने मोर्कल ने 3-3 विकेट लिए । आशा है कि भारतीय गेंदबाज़ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत को जिताएंगे।