Thu. Apr 25th, 2024
    साइना नेहवाल, पी वी सिंधु

    भारतीय बैडमिंटन स्टार और एक समय पर विश्व की नम्बर 1 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रहीं साइना नेहवाल ने ओलिंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु को इंडोनेशियन मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में 21-13 और 21-19 के स्कोर से हरा दिया।

    सेमीफाइनल में साइना नेहवाल का मुकाबला थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से होगा जिन्होंने जापान की नोजुमी ओकुहारा को हरा के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इससे पहले भी साइना और रत्चानोक की टक्कर हो चुकी है और साइना उनसे 3 जीत आगे हैं।

    क्वार्टर फाइनल में भारत बनाम भारत का दिलचस्प नज़ारा सामने आया और दोनों ही खिलाड़ियों ने इसे जीतने में अपनी जान झोंक दी, परंतु साइना ने पहले ही गेम से अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। दूसरे गेम में भी मुकाबला दोनों के बीच काफी टक्कर का रहा एमजीआर साइना ने अंत में 15-14 और 17-14 की विजयी बढ़त हासिल कर ली।

    विदेशी धरती पर साइना और सिंधु की यह तीसरी टक्कर थी, इस से पहले वे दोनों दो मैच खेल चुकी हैं और एक एक कि बराबरी पर थीं, मगर अब साइना उनसे आगे हैं।