Wed. Jan 22nd, 2025
    दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रपति

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जेकब ज़ूमा ने देश में नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने की प्रतिज्ञा ली है। शनिवार को राष्ट्रपति जेकब ने अधिकतम छात्रों को मुफ्त उच्च शिक्षा देने का वादा किया। अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जेकब ज़ूमा जल्द ही अपने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले है।

    अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस पार्टी सम्मेलन की शुरूआत होने से पहले ही राष्ट्रपति जेकब ने ये घोषणा की है। इस सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष पद पर जेकब ज़ूमा के अगले उत्तराधिकारी का चयन किया जाएगा।

    गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जेकब ज़ूमा के कार्यकाल के दौरान सबसे मुख्य मुद्दा शैक्षणिक फीस को लेकर ही हुआ है। राष्ट्रपति जेकब ज़ूमा के खिलाफ देश के छात्रों ने मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए हिंसक प्रदर्शन भी किए है।

    जोहान्सबर्ग के बाहर शुरू होने वाली पांच दिवसीय मीटिंग में अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से जेकब ज़ूमा इस्तीफा देंगे। लेकिन वह देश में साल 2019 में चुनाव से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे।

    सब्सिडी साल 2018 के शुरूआत से दी जाएगी

    राष्ट्रपति जेकब ज़ूमा की पूर्व पत्नी व पार्टी अध्यक्ष की संभावित उम्मीदवार नकोसाजना डलामिनी-ज़ूमा के नेतृत्व में निःशुल्क शिक्षा की लड़ाई में सहयोग मिलेगा। अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर डिप्टी चेयरमैन सिरिल रामाफोसा भी नियुक्त हो सकते है, जो कि एक धनी व्यापारी और पूर्व ट्रेड यूनियन नेता है।

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जेकब ज़ूमा ने अपने बयान में कहा कि सरकार अब गरीब और कार्य-श्रेणी वाले दक्षिण अफ्रीका के स्नातक छात्रों की मुफ्त उच्च-शिक्षा के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी। गरीब छात्रों की दी जाने वाली सब्सिडी साल 2018 के शुरूआत से दी जाएगी।

    हालांकि राष्ट्रपति ने ये नहीं बताया कि मुफ्त शिक्षा की योजना को किस प्रकार से वित्त-पोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था काफी संघर्ष से गुजर रही है।

    मौजूदा अर्थव्यवस्था में सरकार द्वार मुफ्त शिक्षा प्रदान करना काफी मुश्किल भरा काम होगा। राष्ट्रपति जेकब ज़ूमा का मानना है कि सरकार की योजना से दक्षिण अफ्रीका के करीब 90 प्रतिशत से अधिक युवाओं को मुफ्त उच्च शिक्षा प्रदान की जा सकेगी।