Sun. Jan 12th, 2025
    प्रो कबड्डी

    प्रो कबड्डी सीजन-6 में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने दिल्ली के साथ अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में 37-37 से टाई मैच खेला। दिल्ली दंबंग की टीम टाई के बाद मैच के लिए निराश महसूस करेगी क्योकि पूरे मैच में वह नियंत्रण में दिखे और आखिरी के पांच मिनट में उनकी टीम ने अपना यह नियंत्रण खो दिया।

    दीपक हुड्डा ने जयपुर पिंक पैंथर्स की करफ से आठ रेड प्वाइंट लिए जबकि संदीप ढुल ने हाई-5 लगाया। दिल्ली दंबंग की टीम से रेडर्स ने भी बहुत प्वाइंट लिए जिसमें चंद्ररन रंजीत (11 प्वाइंट) और पवन कादियान ने (9 प्वाइंट) लिए। दंबंग दिल्ली ने इस मैच में एक बहतरीन शुरुआती की और पहले चार मिनट में जयपुर की टीम को कोई प्वाइंट नही लेने दिया जिसके बाद स्कोर 5-0 से आगे रहा। जिसमें रेड और टैकल के द्वारा प्वाइंट्स लिए गए थे।

    5वें मिनट में सुपर टैकल से जयपुर की टीम का खाता खुला, जयपुर पैंथर्स की टीम ने अपने डिफेंस के बलबूते पर मैच को आगे बनाए रखा और 8वें मिनच में एक और सुपर टैकल लगाकर स्कोर 6-6 से बराबर किया। उसके बाद दंबंग दिल्ली की टीम ने एक बार फिर बढ़त बनायी और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को मैच का पहला ऑलआउट किया, जिसके बाद 11वे मिनट में दिल्ली ने 11-7 से बढ़त बनायी थी।

    13वें मिनट मे सेलवामनी की सुपर रेड से जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच में वापसी की। यह मैच एक उतार-चढ़ाव भरा रहा क्योकि जितनी बार जयपुर की टीम रेड का फासला कम कर रही थी, फिर थोड़ी ही देर में दिल्ली की टीम दोबारा बढ़त बना ले रही थी।

    जयपुर के अजिंक्य पवार ने 17वें मिनट में 2 प्वाइंट की रेड लगाकर मैच में बस एक प्वाइंट का फासला छोड़ा था। पहले हाफ के खत्म होने तक दंबंग दिल्ली की टीम 18-17 से आगे थी। पवन कादियान ने दिल्ली की तरफ से 21वें मिनट में सुपर रेड लगाई और मैच 21-18 पर आ गया, लेकिन सेलवामणी की 24वें मिनट की 4 रेड प्वाइंट के कारण टीम जयपुर की टीम ने मैच में दोबारा वापसी की।

    खेल मे फिर आखिरी 5 मिनट बचे थे और जयपुर की टीम 5 प्वाइंट से मैच में पिछे चल रही थी। उसके बाद अजिंक्य पवार ने दो प्वाइंट की रेड लगाई और फिर बस फिर 3 और प्वाइंट का फासला बचा था। खेल के 38वें मिनट में जयपुर  दिल्ली की टीम को ऑलआउट किया और स्कोर 35-36 पर आ गया। उसके बाद आखिरी रेड में दीपक हुड्डा ने प्वाइंट निकालकर मैच टाई खेला।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *