Wed. Jan 22nd, 2025
    k t rama rao

    तेलंगाना में जीत के बाद टीआरएस नेता और केसीआर के बेटे के टी रामा राव ने चन्द्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद टीडीपी अप्रासंगिक हो जायेगी।

    उन्होंने दावा किया कि 2019 में टीआरएस राज्य के 17 लोकसभा सीटों में से 16 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा “कुछ पार्टियाँ अप्रैल 2019 (लोकसभा चुनाव के बाद) अप्रासंगिक हो जायेंगी।”

    चंद्रबाबू नायडू भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने कि कोशिशों में कई क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मिल चुके हैं और अब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर तेलंगाना में वापसी करने के बाद केसीआर ने भी राष्ट्रीय राजनीति में कदम बढाने का इरादा जता चुके हैं।

    जहाँ एक तरफ नायडू कांग्रेस के साथ मिलकर गैर भाजपा गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं वहीँ केसीआर गैर -भाजपा और गैर-कांग्रेस मोर्चे के लिए कोशिशें करने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ ही महीने पहले जेडीएस अध्यक्ष एच डी देवेगौडा से भी मुलाक़ात की थी।

    राम राव ने कहा, “आज हमने तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जीतकर अपना मूल्य साबित कर दिया है और मैं बहुत आश्वस्त हूं कि हम टीआरएस के टिकट पर जीत कर 16 सांसद दिल्ली जायेंगे।”

    टीआरएस के गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेस मोर्चा बनाने की कोशिशों के बारे में बात करते हुए रामा राव ने कहा – “हम ये दिखाना चाहते हैं कांग्रेस ही भाजपा का विकल्प नहीं है। गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों का गठबंधन भी काम कर सकता है। मुकाबला सिर्फ राफेल बनाम बोफोर्स और मंदिर बनाम सर्जिकल स्ट्राइक का नहीं होना चाहिए।  जनता के सामने एक तीसरा विकाप भी होना चाहिए जो उनके लिए काम करें, उनकी उम्मीदों को पूरा करे।”

    उन्होंने कहा “देश की आम जनता स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी चाहती है, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधर चाहती है, बिजली-सड़क-पानी चाहती है।

    उन्होंने कहा कि टीआरएस सरकार ने दिखा दिया है कि कैसे नदियों के पानी का इस्तमाल प्रत्येक घर में पीने के लिए हो सकता है। उन्होएँ कहा “हमने दिखा दिया है कि राज्य को बेहतर ढंग से कैसे चलाया जाता है और अब राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी क्षमता दिखाना चाहते हैं।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *