Wed. Jan 22nd, 2025

    भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता अमित शाह के बेटे जय शाह की और से केस लड़ने जा रहे है। जय शाह ने एक न्यूज़ कम्पनी पर मानहानि का मुकदमा करने का निर्णय लिया है, तुषार मेहता इस केस में जय शाह का प्रतिनिधित्व करेंगे।

     

    इस मामले में कानून मंत्रालय ने उनको इज़ाज़त दे दी है, उन्होंने एक नियम को अपवाद बनाते हुए इसकी इजाजत दी है।इस मामले में तुषार मेहता पहले से ही जय शाह के सलाहकार रह चुके है, अब वे इस केस में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। जय शाह न्यूज़ कम्पनी दा वायर पर मानहानि का मुक़दमा करने जा रहे है क्योकि उन्होंने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि जय शाह की कम्पनी का टर्नओवर अचानक 2014 के बाद भारी मात्रा में बढ़ता चला गया।

     

    कई विशेषज्ञों का मानना है कि तुषार मेहता यह केस नहीं लड़ सकते है, क्योकि वे अब सरकार के कानूनी मामलो का प्रतिनिधित्व करते है। उनका जय शाह के केस का प्रतिनिधित्व करना एक प्रकार का कानूनी उललंघन है। साथ ही विशेषज्ञों ने इस मामले में नियमो की बात करते हुए कहा कि कानून में लिखा है कि वे सिर्फ सरकार और उनके अंदर काम कर रही संस्थाओ का प्रतिनिधित्व कर सकते है।

     

    इस मामले में आज यशवंत सिन्हा भी बात कर चुके है उन्होंने इसे काफी दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश का अडिशनल सॉलिसटर जनरल इस मुकदमे में पैरवी करने जा रहा है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ।