बॉलीवुड की सबसे सुरीली और कामयाब गायिको में से एक तुलसी कुमार इन दिनों अपने नवीनतम गीतों को मिली सफलता के कारण सातवें आसमां पर हैं। उन्होंने इतने सालों में बॉलीवुड को कई खूबसूरत गाने दिए हैं और उनके गाये गानों की सूची में हाल ही में जो गीत जुड़े हैं, वो है- ‘ओ साकी साकी’, ‘इनी सोनी’, ‘शहर की लड़की’, ‘तू लौंग मैं इलायची’ और ‘तेरा बन जाऊंगा’।
फैंस से मिले प्यार और प्रशंसा पर बात करते हुए तुलसी ने कहा-“मैं खुद को एक स्टूडेंट मानती हूँ और हमेशा कुछ नया सीखने के लिए इच्छुक हैं। मैंने खुद को केवल एक शैली तक सीमित नहीं किया है। मैंने अपने टोन और एक्सप्रेशन पर काम किया ताकि ‘ओ साकी साकी’ और ‘शहर की लड़की’ जैसे गानों के साथ न्याय कर पाउ जिसमे एक प्रकार के रवैये की जरुरत होती है।”
https://www.instagram.com/p/B0u0tAqBw-j/?utm_source=ig_web_copy_link
“मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे इतने अद्भुत गानों को गाने का मौका मिला, जो एक-दूसरे से बहुत अलग थे। मैं अभीभूत हो गयी दर्शको द्वारा मुझे और मेरे काम को मिला इतना प्यार और सराहना देखकर।”
तुलसी ने अपना करियर ‘चुप चुप के’, ‘हमको दीवाना कर गए’ और ‘अक्सर’ जैसी फिल्मो के गाने गाकर शुरू किया था। उनका पहला एल्बम ‘लव हो जाए’ 2009 में रिलीज़ हुआ था जबकि उनका पहला हिट गीत था फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ का ‘तुम जो आये’ गीत। उन्होंने इंडस्ट्री की कई प्रतिभाशाली हस्तियों के साथ काम किया है जिसमे गुरु रंधावा, हिमेश रेशमिया, प्रीतम और अनु मलिक जैसे कलाकार शामिल हैं।