भारत के हाथों दूसरे एकदिवसीय मैच में हारने वाली, बिना डिविलियर्स और डु प्लेसिस के खेल रही, दक्षिण अफ्रीकी टीम के अस्थाई कप्तान एडेन मर्क्रम ने दूसरे और तीसरे एकदिवसीय मैच के बीच मिलने वाले दो दिन के समय को तैयारी के लिए अपर्याप्त बताया है। एडेन मर्क्रम, जो कि फाफ डु प्लेसिस के सिरीज़ से बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान घोषित किए गए थे, ने ऐसा बयान भारत की नौ विकेट से हुई जीत के बाद दिया। 2014 अंडर-19 विश्वकप में मर्क्रम की ही कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टूर्नामेंट जीता था, मगर मर्क्रम को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में ज़्यादा तजुर्बा न होने की वजह से दबाव महसूस हो रहा है।
हार के लिए मर्क्रम पूरी टीम को दोषी ठहराते हैं और कहते हैं कि, “हमें अपने साथ ईमानदारी बरतनी होगी, हम अच्छा कर सकते थे और केपटाउन में होने वाले मैच में हम कोशिश करेंगे अपने आप में सुधार लाने की। कुछ फैसले लेने होंगे जिन से इस सिरीज़ का भविष्य निर्धारित होगा। सकारात्मकता के साथ मैदान पर उतरना होगा!” फाफ डु प्लेसिस के चोटिल होने के बाद मर्क्रम को टीम की कप्तानी सौंपी गई, मगर बतौर कप्तान पहले मैच में उन्हें असफलता हाथ लगी।
मर्क्रम का मानना है की अब यहां से गलतियों की गुंजाइश खत्म करना बहुत ज़रूरी हो गया है। अब चूकने का मतलब होगा कि टेस्ट सिरीज़ में जो साख हमने बनाई है, उसको पूरी तरह बर्बाद कर देना। दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी स्पिन जोड़ी पर फूले नहीं समा रहे हैं और चहल और यादव की तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए हैं।