Fri. Nov 15th, 2024
    तारक मेहता का उल्टा चश्मा

    बहुचर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ को टीवी से बैन करने की मांग की जा रही है। दरअसल हाल ही में शो में एक एपिसोड के दौरान एक कलाकार ने सिख गुरु श्री गोविन्द सिंह की भूमिका निभाई थी, जिसे लेकर सिख समुदाय नाराज है।

    सिख समुदाय के गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मुखिया कृपाल सिंह बाँदूगर ने शो पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि इस शो में जो भी दिखाया है, वह सिख भावनाओं के खिलाफ है।

    खबर के मुताबिक सोनी टीवी के इस शो के एक एपिसोड में गणपति पूजा को दिखाया जा रहा था। इस दौरान शो के एक कलाकार ने सिख गुरु श्री गोविन्द सिंह जी का अभिनय प्रस्तुत किया था। इसके बाद से ही सिख समुदाय गुस्से में है और शो को बंद करने की मांग कर रहा है।

    कृपाल सिंह ने अपने बयां में कहा, ‘इस शो ने सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। कोई भी कलाकार इस तरह गोविन्द सिंह जी का अभिनय कैसे निभा सकता है। ऐसा करना सिखों का अपमान है। इस गलती को भुलाया नहीं जा सकता है।’

    आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले आठ सालों से टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। यह शो लगातार टीवी दुनिया पर टॉप 10 शो में गिना जाता है। शो की बेहतरीन टीआरपी इस बात का सबूत है। इस शो पर समय समय पर कई अभिनेता अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आते हैं। हाल ही में शाहरुख़ खान, ऋतिक रोशन को इस शो पर देखा गया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।