Wed. Jun 26th, 2024
    तापसी पन्नू कर सकती हैं 'यू टर्न' के हिंदी रीमेक में काम

    2018 तमिल-तेलुगु सस्पेंस थ्रिलर ‘यू टर्न’ एक हिंदी अवतार पाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म, जिसमें साउथ सुपरस्टार समांथा अक्किनेनी ने अभिनय किया था, वो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। जाहिर है, अब इसे हिंदी रीमेक के लिए तैयार किया जा रहा है।

    लेकिन सवाल यह है कि समांथा की कुछ रहस्यमय सड़क दुर्घटनाओं की जांच करने वाली युवा अनुभवहीन पत्रकार की भूमिका कौन निभाएगा? बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, तापसी पन्नू को इस किरदार के लिए संपर्क किया गया है। इसके साथ ही, निर्माता ये भी चाहते हैं कि समांथा ही हिंदी रीमेक में भी इस भूमिका को फिर से निभाए। फिल्म में समांथा का अभिनय काफी सराहा गया था, ऐसे में हैरानी नहीं होगी अगर निर्माताओं ने फिर उन्हें साइन कर लिया तो।

    https://www.instagram.com/p/B5pphs-J3Uy/?utm_source=ig_web_copy_link

    एक सूत्र ने बताया-“कुछ अजीब कारणों से, समांथा साउथ से बाहर अपनी लोकप्रियता को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ाने के लिए उत्सुक नहीं है। वे चाहते हैं कि वह ‘यू टर्न’ से अपनी भूमिका निभाए। लेकिन, वह अनिच्छुक है। शायद वह एक परिवार शुरू करना चाहती है।”

    इसलिए अब ये गुत्थी तो निर्माताओं द्वारा घोषणा करने के बाद ही सुलझेगी कि इस हिंदी रीमेक में कौन मुख्य किरदार निभाएगा- तापसी पन्नू, समानता अक्किनेनी या कोई और?

    https://www.instagram.com/p/B5y6LQ_BxTa/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस दौरान, तापसी आखिरी बार तुषार हीरानंदानी की फिल्म ‘सांड की आँख’ में नजर आई थी। फिल्म को दर्शको और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसके बाद, अब वह अनुभव सिन्हा की ‘थप्पड़’ में दिखाई देंगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *