Thu. Mar 28th, 2024

    अभिनेता टॉम हॉलैंड ‘स्पाइस इन डिसगाइज’ में अपने सह-कलाकार विल स्मिथ से काफी प्रभावित हैं। उनका कहना है कि वह अपने ऑनस्क्रीन अवतार में उत्साह व उर्जा लेकर आते हैं। इस एनिमेटेड फिल्म की कहानी सुपरस्पाइ लांस स्टर्लिग (स्मिथ ने इस किरदार को अपनी आवाज दी है) और वैज्ञानिक वॉल्टर बेकेट (हॉलैंड) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अराजकता के बीच दुनिया को बचाने की कोशिश करते हैं और अपनी इस कोशिश में ये दोनों चिड़िया बन जाते हैं।

    हॉलैंड ने कहा, “स्मिथ ने जो किया वह काबिले तारीफ है। वह अपने किरदार में इस कदर उत्साह व उर्जा लेकर आए हैं। वह कुछ इस तरह है कि वह जिससे भी जो कहते हैं उस पर हंसने से आप खुद को नहीं रोक पाएंगे। खासकर जब वह एक कबूतर बन जाते हैं, क्योंकि आवाज बेहद खास है, जो पहचाने जाने योग्य है।

    जैसे कि अगर आप उनका एक छोटा-सा क्लिप चला देते हैं तो कोई भी पहचान जाएगा कि ‘अरे, ये तो विल स्मिथ की आवाज है’ और एक कबूतर के रूप में उन्हें देखना वाकई में मजेदार है।”

    इस एनिमेटेड जासूसी-कॉमेडी फिल्म को फॉक्स स्टूडियोज इंडिया भारत में 27 दिसंबर को रिलीज करेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *