Mon. Dec 23rd, 2024
    चाहत खन्ना

    चाहत खन्ना ने लगभग एक महीने पहले तलाक की अर्ज़ी कोर्ट में डाली थी। तबसे वे इस पर बात करने से इंकार करती रहीं मगर अब वे इस पर खुलकर बात करती नज़र आ रही हैं।

    बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका पति सिर्फ उनका शारीरिक शोषण ही नहीं बल्कि मानसिक शोषण भी करता था। घर में हर वक़्त टेंशन का माहौल रहता था , वो मुझपर हमेशा शक करता रहता था कि मेरा अपने  को-एक्टर्स के साथ अफेयर चल रहा है। वे मेरे सेट पे आ जाता था और बिना बात के लड़ाई शुरू कर देता था। अगर मैं अपने किसी को-एक्टर से गले भी मिलती थी तो भी वो मुझपे शक करता था।

    चाहत ने कहा कि वो उनके चरित्र पर भी सवाल उठता रहता था। उन्होंने आगे कहा की वो हमेशा मुझपे नज़र रखता था और मुझे कभी मेरी दोनों बेटियों के साथ घर से बाहर जाने की इजाज़त नहीं दी क्यूँकि उसे लगता था कि मै उसे छोड़ कर चली जाउंगी। यहाँ तक उसने अपने खुद के भाई के साथ भी मेरा नाम जोड़ने की कोशिश की। जब मैं प्रेग्नेंट थी तो उसने मुझसे पूछा था कि क्या ये बच्चा उसका ही है। दूसरे बेबी होने के बाद उसने मुझे घर से धक्के मारकर निकाल दिया था।

    इतना झेलने के बाद चाहत ने तलाक की अर्ज़ी डाल दी है और अब वो अकेली अपनी दोनों बच्चियों के साथ रहती हैं।  बता दें कि चाहत ने बिजनेसमैन फरहान मिर्ज़ा से 2013 में शादी की थी जिसके बाद उन्होंने दो बच्चियों को जन्म दिया। इनकी बच्चियों के नाम ज़ोहर और अमाइरा हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *