Mon. Jan 13th, 2025
    tanuja

    मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)| डायवर्टीकुलिटिस नामक बीमारी से पीड़ित होने के चलते मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा को सर्जरी से गुजरना पड़ा।

    यहां लीलावती अस्पताल के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सर्जरी के बाद तनुजा की हालत बेहतर है और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें एक सप्ताह तक के लिए अस्पताल में ही रहना होगा।

    डायवर्टीक्यूलिटिस पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारी है जिसमें डायवर्टीकुला नामक छोटे पाउचों में सूजन या संक्रमण हो जाता है जो आंतों की दीवारों पर विकसित होते हैं।

    पेट में दर्द होने की शिकायत के चलते 75 वर्षीय अभिनेत्री को मंगलवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

    काजोल इस दौरान अस्पताल में अपनी मां से मिलने पहुंचीं जिसकी तस्वीरें सामने आईं हैं। इस घटना के महज दो पहले ही काजोल के ससुर और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया था।

    हाल के दिनों में तनुजा, ‘पितृऋण’, ‘ए डेथ इन द गूंज’, ‘आरंभ’ और ‘सोनार पाहाड़’ जैसे प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिकाओं में नजर आईं।

    तनुजा ‘मेमदीदी’, ‘चांद और सूरज’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘नई रोशनी’ , ‘जीने की राह’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘अनुभव’, ‘मेरे जीवन साथी’ और ‘दो चोर’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जातीं हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *