Thu. Jan 23rd, 2025
    tanishaa Mukerji biography in hindi

    तनीषा मुकर्जी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। तनीषा ने भारतीय फिल्मों के साथ साथ तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी अपने अभिनय को दर्शाया है। तनीषा जाने माने मुख़र्जी परिवार का हिस्सा है। 2003 में हिंदी फिल्म ‘स्स्स्स ‘ से उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ ‘राम गोपाल वर्मा’ की फिल्म ‘सरकार’ में अभिनय किया था।

    इस फिल्म में अभिनय करने के बाद तनीषा को अपने अभिनय के करियर में पहली कामयाबी मिली थी। तनीषा ने कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में सेलेब्रटी के रूप में भाग लिया था और अंत तक वो शो में बनी रही थी। इस शो के दौरान तनीषा मुख़र्जी बहुत सुर्खियों में रही थी। तनीषा का नाम बॉलीवुड की फिल्मो से ज़्यादा तमिल और तेलुगु फिल्मो में सुना जाता है।

    तनीषा मुखर्जी का प्रारंभिक जीवन

    तनीषा का जन्म 3 मार्च, 1978 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। तनीषा ‘मुख़र्जी’ परिवार का हिस्सा हैं। बॉलीवुड में इस परिवार का नाम ही काफी होता है। तनीषा के पापा का नाम स्वर्गीय ‘सोमू मुख़र्जी’ था। यह बॉलीवुड के बहुत जाने माने फिल्ममेकर में से एक थे। तनीषा की माँ का नाम ‘तनूजा’ है जो पेशे से खुद भी अपने ज़माने की बहुत बड़ी अभिनेत्री रह चुकी हैं। तनीषा बॉलीवुड की ‘सिमरन’ यानी ‘काजोल देवगन’ की सगी बहन हैं।

    तनीषा और काजोल बस 2 बहने हैं। तनीषा के पापा बंगाली थे और माँ मराठी हैं। तनीषा ने 2003 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और 2013 से कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ से टीवी पर डेब्यू किया था। तनीषा को तेलुगु और तमिल फिल्मो में अभिनय करते हुए ज़्यादा कामयाब अभिनेता के रूप में देखा जाता है। बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मो में ही तनीषा ने अपने अभिनय से जनता का प्यार पाया है।

    तनीषा मुखर्जी का व्यवसायिक जीवन

    तनीषा मुख़र्जी ने अपने अभिनय की शुरुआत 2003 में आई फिल्म ‘स्स्सस्स्स…’ से किया था। इस फिल्म में तनीषा ने करन नाथ के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म को लोगो ने कुछ खास पसंद नहीं किया था। तनीषा को असल पहचान और कामयाबी ‘राम गोपाल वर्मा’ की फिल्म ‘सरकार’ से मिलनी शुरू हुई थी। इस फिल्म में तनीषा के साथ साथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी शामिल हैं। इस फिल्म के बाद लोगो ने तनीषा को जानना शुरू किया था।

    इस फिल्म के बाद तनीषा ने ‘टांगो चार्ली’ नाम के फिल्म में भी अभिनय किया था लेकिन इस बार भी उनकी यह फिल्म जनता के दिलो को छू नहीं पाई थी। 2007 में तनीषा मुख़र्जी ने तमिल की फिल्म ‘उननाले उननाले’ में अभिनय किया था। यह फिल्म तमिल में लोगो को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी काफी अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म में किए गए अभिनय के लिए तनीषा को ‘विजय अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन डेब्यू रोल’ के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।

    इन सबके बाद 2008 में एक बार फिर तनीषा को हिंदी फिल्मो में देखा जाने लगा था। फिल्म ‘वन टू थ्री’, ‘सरकार राज’, ‘तुम मिलो तो सही’ और ‘अन्ना’ जैसी हिंदी फिल्मो में तनीषा मुख़र्जी ने अभिनय किया था। तनीषा का करियर कुछ ज़्यादा खास बुलंदियों को छू नहीं पाया है। अभिनय शुरू किए हुए इतने सालो के बाद भी तनीषा कुछ ज़्यादा सफल नहीं हैं। कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में दिखाई देने के बाद तनीषा बिलकुल गायब सी हो गयी थी।

    शो बिग बॉस में एक्टर अरमान कोहली के साथ अपने अफेयर की वजह से तनीषा बहुत चर्चा में रही थी। इस शो के अंत तक रहने के बावजूद भी तनीषा इस शो को जीत नहीं पाई थी। कुछ समय बाद तनीषा मुख़र्जी को कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाडी’ में देखा गया था। तनीषा इस शो में भी फाइनल तक पहुंची थी लेकिन शो को जीत नहीं पाई थी।

    तनीषा मुख़र्जी द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो के नाम

    • 2003, हिंदी फिल्म ‘स्स्सस्स्स्स…..’ में ‘महक जुगराल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2004, हिंदी फिल्म ‘पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ’ में ‘तान्या’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2005, हिंदी फिल्म ‘नील एन निक्की’ में ‘निकिता बख्शी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2005, हिंदी फिल्म ‘सरकार’ में ‘अवंतिका’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2005, हिंदी फिल्म ‘टैंगो चार्ली’ में ‘लच्छी नारायण’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2007, तमिल फिल्म ‘उन्नाले उन्नाले’ में ‘दीपिका’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008, हिंदी फिल्म ‘वन टू थ्री’ में ‘चांदनी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008, तेलुगु फिल्म ‘क्रांति’ में ‘प्यासी प्रिया’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008, हिंदी फिल्म ‘सरकार राज’ में ‘अवंतिका’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, हिंदी फिल्म ‘तुम मिलो तो सही’ में थोड़े स हिस्से में दिखी थी तनीषा।
    • 2016, हिंदी फिल्म ‘अन्ना’ में ‘शिखा’ का किरदार अभिनय किया था।

    तनीषा मुख़र्जी द्वारा अभिनय किए गए शोज

    • 2013, कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था फिनाले तक पहुंची थी।
    • 2016, कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाडी’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था फिनाले तक पहुंची थी।

    तनीषा मुखर्जी का निजी जीवन

    तनीषा मुख़र्जी के अफेयर की बात की जाए तो सबसे पहले उनका नाम फिल्म एक्टर ‘उदय चोपड़ा’ के साथ जुड़ा था। इन दोनों का अफेयर कुछ ज़्यादा समय तक चल नहीं पाया था। उसके बाद उनका नाम बिग बॉस के कंटेस्टेंट और फिल्म एक्टर ‘अरमान कोहली’ के साथ जुड़ा था। इन दोनों का अफेयर बिग बॉस में ही शुरू हुआ और वही पर ख़त्म भी कर दिया गया था। इसी शो के दौरान तनीषा का नाम सुर्खियों में सुना गया था।

    इस शो में उनके और अरमान कोहली के बीच बढ़ रहे नजदीकियों से परेशां होकर उनके जीजा ‘अजय देवगन’ ने बिग बॉस के टीम से रिक्वेस्ट की थी की उन्हें शो से बहार निकाल दिया जाए। हालाकि उनकी इस विनती को बिग बॉस द्वारा साफ़ इनकार कर दिया गया था, लेकिन सलमान के तनीषा और अरमान को शो में वार्निंग दी थी की यदि वो अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए तो बिग बॉस को कोई बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है।

    दूसरी बार तनीषा मुखर्जी का नाम सुर्खियों में एक अवार्ड शो के दौरान कॉमेडियन ‘कपिल शर्मा’ की वजह से आया था। ‘इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल 2015’ के दौरान कपिल शर्मा ने शराब के नशे में तनीषा मुखर्जी और मोनाली ठाकुर के साथ बत्तमीजी की थी। बाद में कपिल शर्मा द्वारा किया गया एक्ट शो के डायरेक्टर्स ने कैंसिल कर दिया था। तनीषा मुखर्जी की पसंदीदा चीजों की बात करे तो तनीषा को चॉकलेट खाना पसंद है।

    तनीषा के फेवरेट एक्टर ह्रितिक रोशन, शाहरुख खान है और एक्ट्रेस में तनीषा को काजोल,माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा पसंद है। तनीषा को एक्टिंग के साथ साथ डांस करना और पढ़ना पसंद है। फिलहाल तनीषा को किसी बड़े अवार्ड शो या फंक्शन में ही देखा जाता है। तनीषा 41 साल की हो गए हैं और उन्होंने अभी तक शादी करने के बारे में नहीं सोचा है। उनके फैंस को इस बात का इंतज़ार है की वो कब अपना घर बसाने वाली है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *