Thu. Jan 23rd, 2025
    महारानी और डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को एक महान महिला बताया है। डोनाल्ड ट्रम्प की तीन दिवसीय यात्रा में ब्रितानी रॉयल खानदान ने भव्य भोज का आयोजन किया था। डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटेन के राजशाही परिवार के साथ बकिंघम पैलेस में रात्रि भोज किया था।

    डोनाल्ड ट्रम्प और 93 वर्षीय महारानी ने ब्रिटेन और अमेरिका के बीच सामान्य संबंधों की सराहना की थी। लेकिन इसी गर्मजोशी से अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत नहीं किया गया था मंगलवार को जन प्रदर्शन की योजना बनायीं गयी है और विपक्षी नेताओं ने भव्य भोज का बहिष्कार किया था और इस यात्रा की शुरुआत ट्रम्प और लंदन के मेयर सादिक़ खान के नीच वाकयुद्ध से हुई थी।

    भोज में कहा कि “हम साझा विजय और विरासत के लिए सम्मान रखते हैं। हम सामान्य मूल्यों के प्रति दृढ है जो हमें भविष्य में एकजुट रखेगी। सर्वशक्तिमान ईश्वर द्वारा प्रदान की गयी आज़ादी, सम्प्रभुता, आत्मनिर्भरता, कानून के शासन और अधिकारों के लिए श्रद्धा है।”

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “महारानी एलिज़ाबेथ एक एक महान महिला है जिन्होंने ब्रिटेन के गौरव, कर्तव्य और देशभक्ति को अपनाया था।” महारानी एलिज़ाबेथ ने कहा कि “ब्रिटेन और अमेरिका ने पोस्ट-वॉर अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों की स्थापना की है ताकि शान्ति की सुरक्षा के लिए राष्ट्र एकजुट होकर कार्य कर सके।

    साम्राज्य ने कहा कि “दोनों राष्ट्र सुरक्षा, साझी विरासत, मज़बूत सांस्कृतिक जुड़ाव और मज़बूत सार्थिक संबंधों के कारण एकजुट है। मुझे विश्वास है कि हमारे साझा मूल्यों और साझा हिट हमें एकजुट करते रहेंगे।” राजशाही ने जोड़े के लिए निजी लंच का आयोजन किया था जिसमे उन्हें रॉयल कलाकृतियां प्रदर्शित की।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “लंदन यात्रा बेहद अच्छी जा रही है। महारानी और समस्त राजशाही परिवार विलक्षण है। ब्रिटेन के साथ सम्बन्ध बेहद मज़बूत है। अभी तक कोई प्रदर्शन नहीं देख है लेकिन मुझे यकीन है कि यह फर्जी खबर प्रदर्शन को तलाशने में मेहनत से जुटी हुई है।”

    डोनाल्ड ट्रम्प का विमान ब्रितानी सरजमीं पर उतरने से पूर्व  ही विवाद शुरू हो गया था और रविवार को खान ने ट्रम्प की 20 वीं सदी के फासीवादी से तुलना की थी। इसकी प्रतिक्रिया में ट्रम्प ने कहा कि “लंदन के मेयर के तौर पर सादिक़ खान ने बेहद बकवास कार्य किया है। वह असंवेदनशील किस्म के असफल व्यक्ति है। उन्हें मुझसे से ज्यादा लंदन के अपराध पर फोकस करना चाहिए।”

    ट्रम्प की ब्रितानी यात्रा बेहद मुश्किल वक्त में थी। थेरेसा मे को ब्रेक्सिट पर कुछ ही हफ्तों में सत्ता का तयाग करना है। ब्रिटेन को जब इससे छुटकारा मिलेगा तो एक बड़ी व्यापार डील संभव है। इसके बाबत बातचीत शुरू भी हो चुकी है। ईरान पर अलग दृष्टिकोण के कारण अमेरिका-ब्रिटेन के संबंधों में मतभेद हैं। इसके आलावा 5-जी के लिए चीनी तकनीक का इस्तेमाल, जलवायु परिवर्तन और ट्रम्प की निजी राजनीति से दोनों देशों के बीच मतभेद है।

    ब्रेक्सिट योजना की विफलता के बाद मे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते साल ब्रिटेन की यात्रा की थी और मे की ब्रेक्सिट रणनीति व व्यापक प्रदर्शन की आलोचना की थी। प्रदर्शनकारी आयोजकों ने  मंगलवार के दिन का चयन किया है जिसमे एक “बेबी ट्रम्प” गुब्बारे को भी उड़ाया जायेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *