Thu. Dec 19th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को फ्रांस के खिलाफ परस्पर प्रतिकारी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रॉन ने एक कानून पर दस्तखत किये थे, इससे अमेरिकी प्रतिष्ठित कम्पनिओं अमेज़न और गूगल को निशाना बनाया गया था।

    राष्ट्रपति ने ट्वीटर पर लिखा कि “फ्रांस ने हमारी अमेरिकी तकनीकी कंपनियों पर डिजिटल टैक्स थोपने के लिए कानून बनाया है। अगर उन पर कोई भी टैक्स थोपेगा तो वह उनका अपना मुल्क अमेरिका होना चाहिए। हम जल्द ही मैक्रॉन की बेवकूफी पर परस्पर कार्रवाई का ऐलान करेंगे। मैंने हमेशा ही कहा है कि अमेरिका की शराब फ्रांस की शराब से बेहतर है।”

    मैक्रॉन ने बीते हफ्ते डिजिटल सर्विस टैक्स पर हस्ताक्षर किये थे जिसके तहत तकनीकी कंपनियों पर सालाना रेवेन्यु तीन  प्रतिशत होगा, यह प्रत्येक वर्ष 75 करोड़ यूरो अतिरिक्त होगा और इससे देश के उपयोकर्ताओं को सुविधाएँ मुहैया की जा सकेंगी।

    यह शुल्क कई कंपनियों को प्रभावित करेगा, इसमें अमेरिका की दिग्गज कम्पनी, एप्पल, गूगल, फेसबुक और अमेज़न शामिल है। व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जुद्द डेरे ने कहा कि “फ्रांस के डिजिटल सर्विस टैक्स को अपनाने से अमेरिका बेहद नाखुश है।”

    उन्होंने कहा कि “ट्रम्प प्रशासन ने हमेशा कहा है कि वह इस पर शांत नहीं बैठेंगे और अमेरिकी स्थित कंपनियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे।” राष्ट्रपति ने कहा कि “अमेरिकी प्रशासन ने एप्पल के स्टिफ टैरिफ को लगाने के  आग्रह को ठुकरा दिया था, जो चीन से आयात किये गए उपकरणों पर थोपे गए थे।”

    राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि “चीन से आयत किये गए मैक प्रो के उत्पादों पर एप्पल को कोई भी रियायत या राहत नहीं दी जाएगी और कंपनी को यह पार्ट अमेरिका में ही बनाने चाहिए, इससे कोई शुल्क नहीं लगेगा।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *