Mon. Jan 13th, 2025
    अमेरिका की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रम्प और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि वह प्रतिभावान लोगों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति देना चाहते हैं, जो अमेरिकी कंपनियों के विस्तार में सहयोग करें। मेक्सिको की सीमा पर दीवार अवैध आप्रवासन को पर रोक लगाएगी। नए साल की पहली कैबिनेट मीटिंग नेतृत्व करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह आप्रवासी प्रणाली की कमियों को ठीक करेंगे।

    योग्यता और उपलब्धियों के आधार पर प्रवेश

    अवैध आप्रवास और सीमा सुरक्षा के मसलों पर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “हम सब बकवास को को खत्म करना चाहते है, खासकर वीजा लाटरी प्रणाली अंत होना चाहिए। हम योग्यता और काबिलियत के आधार पर लोगों को देश में प्रवेश की अनुमति देना चाहते हैं।

    उन्होंने कहा कि अमेरिका में अनगिनत कंपनियां है, और आगामी वर्ष में कई कंपनियों की स्थापना की जाएगी, यह वो कंपनिया है जो देश छोड़कर चली गयी थी लेकिन आज के हालातों के कारण वे वापसी कर रही है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “आप दख सकते हैं कि अमेरिका में कितनी नौकरियां हैं, हम चाहते हैं कि लोग देश में आये लेकिन हमें इन कमियों को ठीक करना होगा, यह कमियां कमजोरी है।”

    उन्होंने वैध आप्रवासन प्रणाली की कमियों को ठीक करने की इच्छा को दोहराया ताकि अधिक लोग योग्यता के आधार पर अमेरिका में प्रवेश करने के लिए आकर्षित हो। उन्होंने कहा “लोगों का हमारे देश में आना जरुरी है लेकिन उसका तरीका वैध होना चाहिए और हम उन लोगों को चाहते हैं जो हमारे देश की मदद कर सकें। अमेरिका में लोगों का प्रवेश योग्यता और उपलब्धियों के आधार पर होना चाहिए जो देश में आने वाली कंपनियों की मदद कर सकें, जो बहुत सारी है।”

    अवैध अप्रवासन को रोकना जरुरी

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “प्रतिदिन सीमा पर गश्त के दौरान 2000 आप्रवासियों को अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करते हुए पकड़ा जाता है। हर सप्ताह 300 अमेरिकी नागरिक ड्रग के नशे से मरते हैं,जो अधिकतर दक्षिणी सीमा से लाया जाता है। बीते सप्ताह 20 हज़ार नाबलिकों की अमेरिका में तस्करी की जा रही थी। गत दो साले में अधिकारीयों ने 235000 अपराधियों को को गिरफ्तार किया है। मेक्सिको पर दीवार ही अवैध अप्रवासन को रोक सकती है।”

    उन्होंने कहा कि “दीवार काम करेगी, मैं इजराइल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतान्याहू के साथ था, उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि वे आपके साथ दीवार के लिए क्यों लड़ रहे हैं। सबको पता है इजराइल में दीवार का निर्माण किया गया है। यह 99.99 प्रतिशत कार्य करती है और यह हमारे लिए भी कारगर सिद्ध होगी।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *