अमेरिका (america) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (donald trump) ने ईरान (iran) द्वारा अमेरिका को ड्रोन को निशाना बनाने के बाद प्रतिकार के लिए पहले रडार और मिसाइल बैटरी से सैन्य कार्रवई की मंज़ूरी दी थी और गुरूवार को इस मंज़ूरी को रद्द कर दिया था। प्रशासन के आला अधिकारीयों ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से कहा कि योजना को शुरूआती दौर में ही निरस्त कर दिया गया था।
गुरूवार को शाम सात बजे तक सैन्य और कूटनीति अधिकारी हमले की अपेक्षा कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के हावले से प्रसाशन के आला अधिकारी ने कहा कि “व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारीयों और कांग्रेस के नेताओं के बीच गंभीर चर्चा और बहस हुई थी।”
राष्ट्रपति ने शुरुआत में हमले को मंज़ूरी दे दी थी और ईरान पर हमला रडार और मिसाइल बैटरी से होना था। लेकिन शाम को कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया था। यह मध्य पूर्व में किसी देश के खिलाफ तीसरा हमला होता इससे पूर्व ट्रम्प साल 2017 और 2018 में सीरिया को निशाना बना चुके हैं।
पेंटागन के अधिकारीयों ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार दिया था और यह अस्पष्ट है कि भविष्य में किसी सैन्य कार्रवाई की योजना है या नहीं। गुरूवार की सुबह ईरान ने 13 करोड़ डॉलर के निगरानी ड्रोन को मार गिराया था और अमेरिका इसके प्रतिशोध की तैयारी में जुटा था।
इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थरोप ग्रूमन आरक्यू 4 ग्लोबल हवाक स्पाई ड्रोन को आईआरजीसी ने मार गिराया था जब वह कौह्मोबारक जिले कर नजदीक ईरानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश रहा था।
अमेरिकी ड्रोन ने ईरान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था। वांशिगटन ने इस कदम को भड़काऊ हम करार दिया था और कहा कि जब ड्रोन अंतरराष्ट्रीय जल के ऊपर उड़ान भर रहा था तब उसे गिराया गया था।अमेरिका ने अपने दावे की पुष्टि के लिए एक तस्वीर जारी की थी जिसमे ड्रोन अंतरराष्ट्रीय जल के ऊपर उड़ान भरता दिख रहा है।