Mon. Dec 23rd, 2024
    trump mexico wall

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को दक्षिणी कैरोलिना के स्लेक्सिको की यात्रा की थी और मेक्सिको के साथ निर्माणाधीन दीवार की जांच की थी। बॉर्डर के नजदीक यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “अगर आप दीवार पर चढ़ना चाहते हैं तो यह बेहद मुश्किल है। अगर पर इस पर चढ़ना चाहते हैं तो आप वो पाने के हकदार है जो आप चाहते हैं लेकिन यह बेहद मुश्किल है।”

    उन्होंने कहा कि “यह एंटी-क्लाइंब है, यह बेहद विशाल दीवार है। यह बेहद शानदार होगी , आप दूसरी तरफ देखने में सक्षम होंगे।” सीमा सुरक्षा पर बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि “देश में प्रवासी सिस्टम पूरी तरह चुका है चाहे प्रवासी आश्रय की आस में ही अमेरिका में क्यों न आना चाहे। ”

    https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1114264734134456321

    राष्ट्रपति ने कहा कि “सिस्टम भर चुका है। अब अधिक नहीं ले सकते हैं। आपको नहीं रख सकते हैं। हमारा देश भर चुका हैं। माफ़ कीजिये लेकिंन अब संभव नहीं है। 40 मील दीवार का निर्माण कार्य अगले दो साल में खत्म हो जायेगा। हमारा सिस्टम भर चुका है अब और मुमकिन नहीं हैं।”

    उन्होंने कहा कि “बीते दो हफ्तों से मेरे विरोधी देश में दो हफ्तों से कह रहे हैं कि वाकई आपातकाल लागू है, जो हो रहा है उन्हें उस पर यकीन नहीं है। देश काफी अच्छा कार्य कर रहा है।”

    डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को मेक्सिको में निर्मित ऑटोमोबाइल्स पर टैक्स थोपने की धमकी दी थी और दक्षिणी सीमा बंद करने की चेतावनी दी थी अगर प्रतिवर्ष भारी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी होना बंद न हुई तो। बीते हफ्ते पेंटागन ने कांग्रेस को सूचना दी कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए एक अरब डॉलर की राशि दी है। डोनाल्ड ट्रम्प ने साल 2016 के चुनावो के प्रचार में दीवार के निर्माण का वादा किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *