वॉशिंगटन, 14 मई (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपना दूसरा वार्षिक इफ्तार रात्रिभोज आयोजित किया और कहा कि दुनियाभर के मुस्लिमों के लिए यह बहुत कठिन समय है।
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रमजान माह में मुस्लिम समुदाय के दैनिक व्रत को तोड़ने वाला रात्रिभोज सोमवार रात आयोजित किया गया और इसमें मुस्लिम बहुल देशों के कूटनीतिक प्रतिनिधियों और राजदूतों ने भाग लिया।
ट्रंप ने इस दौरान न्यूजीलैंड, श्रीलंका, कैलिफोर्निया और पिट्सबर्ग में हुए हमलों में मुस्लिमों की मौत का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, “उनकी याद में हम आतंकवाद की बुराई को हराने का संकल्प लेते हैं।”
ट्रंप ने अपने भाषण में विश्व शांति पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, “हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं कि अमेरिका एक ऐसी जगह है जो इस विश्वास पर बना है कि सभी धर्मो के लोग साथ मिलकर सुरक्षा के साथ और आजादी से रह सकते हैं।”
उन्होंने अपना भाषण मुस्लिमों को शुभकामनाएं देते हुए खत्म किया, “दुनियाभर के लोगों को रमदान करीम की बधाई।”
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल के समय से व्हाइट हाउस में इफ्तार भोज आयोजित किए जाते रहे हैं।