Tue. Dec 24th, 2024
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

    वाशिंगटन, 10 मई (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यकारी रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन को पेंटागन के शीर्ष पद के लिए नामित करना चाहते हैं।

    दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के लंबे समय तक कार्यकारी रहे 56 वर्षीय शानहन की इस पद पर नियुक्ति के लिए सीनेट से मंजूरी की जरूरत है।

    शानहन को पूर्व रक्षा मंत्री जेम्स मेट्टिस के गत वर्ष दिसंबर में पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक रक्षामंत्री बनाया गया था। मेट्टिस ने राष्ट्रपति के साथ मतभेद के बाद इस्तीफा दे दिया था।

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सांडर्स ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था, “देश के लिए उनकी उल्लेखनीय सेवा और उनकी क्षमता की वजह से, राष्ट्रपति ट्रंप पैट्रिक एम. शानहन को देश का रक्षा मंत्री नामित करना चाहते हैं।”

    शानहन को 2017 में डिप्टी डिफेंस सेक्रेटी बनाने से पहले उन्हें सेना या विदेश नीति का कोई अनुभव नहीं था।

    शानहन ने एक बयान में कहा, “मुझे नामित करने के राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा से मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। अगर इसकी सीनेट द्वारा पुष्टि की जाती है तो मैं राष्ट्रीय रक्षा रणनीतियों के आक्रामक कार्यान्वयन के लिए काम करूंगा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *