Thu. Jan 23rd, 2025

    भारत में नए अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर अपना कार्यभार संभालेंगे। संभावना है कि वह जल्द ही भारत में अपना कार्यभार संभालने पहुंचेंगे। गौरतलब है कि सितंबर माह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केनेथ को भारत में अमेरिकी राजदूत के लिए नियुक्त करने की घोषणा की थी। वह भारत में शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के रूप में रिचर्ड वर्मा की जगह लेंगे।

    रिचर्ड वर्मा ने 20 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। रिचर्ड ने अपना इस्तीफा अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड के शपथ ग्रहण के बाद ही दे दिया था। उसके बाद ट्रंप ने केनेथ के नाम की घोषणा की थी।

    केनेथ भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों के विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते है। केनेथ के नाम पर अमेरिकी सीनेट की भी मंजूरी मिल चुकी है। अब देखना यह है कि नए राजदूत केनेथ जस्टर किस तरह से भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने का कार्य करते है।

    भारत से मजबूत संबंध

    भारत के साथ जस्टर के संबंध काफी पुराने हैं और उन्होंने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी। न्यूयॉर्क के केनेथ आई जस्टर जनवरी, 2017 से जून, 2017 तक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों में अमेरिकी राष्ट्रपति के उप सहायक और नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डिप्टी डायरेक्टर रह चुके है।

    केनेथ जस्टर के नाम पर संसद में उन्हें दोनों दलों का समर्थन प्राप्त है। इस पद के लिए जस्टर के नाम को सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने पिछले शुक्रवार को मंजूरी दी थी।

    जस्टर जल्द ही हैदराबाद में होने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप सम्मिट में भाग लेने के लिए भारत रवाना होंगे। इस वार्षिक सम्मेलन का आयोजन भारत और अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहे है।

    सम्मेलन में ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार व बेटी इवांका ट्रंप अमेरिकी उद्योगपतियों के शिष्टमंडल का नेतृत्व करेगी। इस सम्मेलन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।