कुछ समय पहले मीडिया में रिपोर्ट आयी कि डोकलाम में चीन की तरफ से कुछ हलचल हो रही है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन खबरों को ख़ारिज कर दिया है।
कुछ समय पहले मीडिया में रिपोर्ट्स आयी थी, कि डोकलाम में चीनी सेना के द्वारा तैयारी कर दी गयी है और डोकलाम में चीन के द्वारा सड़क बनाने की खबर भी आयी थी। इन खबरों को ख़ारिज करते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इलाके में स्थिति यथावत बनी हुई है, इसके विपरीत कुछ कहना गलत होगा।
In response to recent press reports about Doklam, our statement : pic.twitter.com/vIUp4xvFXR
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 6, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आयी थी कि डोकलाम में भारत के साथ गतिरोध की जगह चीन ने अच्छी खासी तादाद में अपने सैनिको को तैनात किया हुआ है और एक सडक को चौड़ा करने का काम भी चालू कर दिया है।
भारतीय सेना के अध्यक्ष मार्शल बीएस धनोआ ने भी डोकलाम पठार की चुम्बी घाटी में चीनी सेना की बढ़ती मौजूदगी का संकेत दिया था। उन्होंने कहा कि दोनों देश की सेनाये आमने सामने नहीं है जैसा की हमें लग रहे है, घाटी पर चीनी सेना अभी भी है पर हमे लगता है की वह इलाके में सैन्य अभ्यास होने के बाद वे अपनी सेना वहां से हटा लेंगे।
भारत और चीन के मध्य ये विवाद 16 जून से चल रहा था जो लगभग 73 दिनों तक चला, इस विवाद की शुरुआत हुई थी जब चीनी सेना ने एक विवादित इलाके में सड़क बनाना चाहा था और उसे भारतीय सेना ने रोक दिया था।