आज बाज़ार खुलते ही डॉलर के मुक़ाबले रुपया करीब 8 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। रुपये का भाव आज सुबह बाज़ार खुलने तक 72.61 रुपये प्रति डॉलर है। कल बाज़ार के बंद होने तक रुपया करीब 6 पैसे गिरकर करीब 72.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
भारतीय रुपये के साथ ही सभी एशियाई मुद्राएं डॉलर के मुक़ाबले जूझती हुई दिख रही है। भारत में भी रुपये का लगातार गिरा हुआ स्तर अब चिंता का सबब बन चुका है।
इसी के साथ ही कच्चे तेल के दाम में महज़ 0.04 डॉलर प्रति बैरल का सुधार देखने को मिला है। इसके पहले कच्चे तेल के उच्चतम दाम नवम्बर 2014 में पहुचे थे, उस समय प्रति बैरल कच्चे तेल की कीमत करीब 82.55 डॉलर प्रति बैरल थी।
लगातार कमजोर होता रुपया अब देश में अस्थिरता का माहौल बनाता हुआ नज़र आ रहा है।