Fri. Nov 22nd, 2024
    संत गुरमीत राम रहीम बलात्कार मामला

    हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय देश के करीबन 5 करोड़ लोगों के लिए एक आस्था का केंद्र है। इसके प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को आज अदालत ने अपनी ही साध्वी के साथ बलात्कार के मामले में दोषी पाया है और उन्हें रोहतक जेल ले जाया गया है।

    बाबा राम रहीम रेप केस का सफर :

    अप्रैल 2002 – गुरमीत राम रहीम की ही एक साध्वी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को चिट्ठी लिखकर कहा कि बाबा राम रहीम ने उनके साथ बलात्कार किया है। इस चिट्ठी पर कोई नाम नहीं था, लेकिन बाद में पुलिस ने इस साध्वी को ढूंढ निकाला था।

    बाबा राम रहीम के खिलाफ बलात्कार का पत्र

    बाबा राम रहीम के खिलाफ बलात्कार का पत्र 1

    मई 2002 – इस मामले की तहक़ीक़ात करने का जिम्मा हरियाणा के सिरसा जिले के सेसन जज को सौंपा गया।

    दिसंबर 2002 – महिला साध्वी के आरोपों को सही पाने पर बाबा राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।

    आगे पढ़ें : बाबा राम रहीम को अदालत ने रेप मामले पाया दोषी, लिया हिरासत में

    दिसंबर 2003 – पुलिस ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने बाबा पर जांच शुरू कर दी। 2005 में सीबीआई ने उस खत लिखने वाली महिला को ढूंढ लिया।

    जुलाई 2007 – सीबीआई ने अपनी जांच पूरी कर अम्बाला सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दर्ज की। इस केस को अम्बाला से पंचकुला शिफ्ट कर दिया गया। जांच में यह भी पाया गया था कि 1991 से 2001 के बीच कई और महिलाओं के साथ यौन शोषण हुआ था।

    अगस्त 2008 – केस की तैयारी शुरू हुई और बाबा रहीम के खिलाफ आरोप तय किये गए।

    2011 से 2016 के बीच लगातार इस केस पर सुनवाई होती रही लेकिन कुछ फैसला नहीं हो पाया।

    जुलाई 2016 – मामले की सुनवाई के दौरान 52 गवाहों को अदालत में पेश किया गया था। इनमे से 15 बाबा के खिलाफ, जबकि 37 ने बाबा के हक़ में बयान दिया।

    जून 2017 – अदालत ने फैसले पर बाबा के खिलाफ कुछ तथ्य पाए। इसको लेकर बाबा के विदेश जाने पार रोक लगा दी।

    25 जुलाई 2017 – सीबीआई कोर्ट ने आदेश दिया कि मामले की हर रोज सुनवाई हो ताकि जल्द फैसला सुनाया जा सके।

    17 अगस्त 2017 – केस पर सुनवाई ख़तम हुई और फैसले के लिए 25 अगस्त 2017 का दिन चुना गया।

    25 अगस्त 2017 – पंचकुला की सीबीआई कोर्ट में तक़रीबन एक घंटे चली सुनवाई में बाबा राम रहीम को दोषी पाया गया और उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। यहाँ से बाबा को रोहतक जेल में ले जाया गया।

    आगे पढ़ें : बाबा राम रहीम के भक्तों ने पंजाब में मचाई हिंसा, मीडिया पर किया हमला

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।