Thu. Jan 9th, 2025
    अस्पताल में भर्ती प्रियंका गाँधी

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की बेटी प्रियंका गाँधी वाड्रा डेंगू बुखार की चपेट में आ गई हैं। उनका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा है। वे 23 अगस्त को अस्पताल लायी गई थी जहाँ चेस्ट मेडिसिन कंसल्टेंट अरूप बासु के परामर्श में उनका इलाज चल रहा है।

    सर गंगाराम हॉस्पिटल के बोर्ड चेयरमैन डी.एस. राणा ने कहा है कि पहले केवल बुखार की आशंका थी परन्तु जाँच करने पर डेंगू की पुष्टि हुई। उनकी हालत के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रियंका गाँधी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

    दिल्ली में अब तक 657 डेंगू के केस मिले हैं जिनमें 325 मरीज दिल्ली से और 332 अन्य राज्यों से हैं। इन सभी का इलाज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। पिछले साल आयी ‘नेशनल वेक्टर बोरने डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम’ की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 1158 डेंगू के केस पाए गए थे जिनमें से 10 की मौत हुई थी।