Wed. Jan 22nd, 2025

    सुष्मिता सेन भले ही बड़े पर्दे से गायब हो मगर वे सोशल मीडिया के जरिये अपने चाहनेवालों से जुड़ी रहती हैं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं। और साथ ही साथ समाज के कई मुद्दों पर अपनी राय भी व्यक्त करती है मगर हाल ही में, जब उन्होंने शादी के मुद्दे पर एक पोस्ट डाला तो लोग भड़क गए। आइये हम आपको बताते हैं कि सुष्मिता ने क्या डाला था-

    उनके पोस्ट में लिखा-“जिसने शादी का आविष्कार किया वह नरक जैसा डरावना था। जैसे, मैं तुमसे इतना प्यार करती हूँ कि मैं सरकार को बीच में ले आउंगी ताकी तुम मुझे ना छोड़ सको।”

    https://www.instagram.com/p/BtOamtUhOS0/?utm_source=ig_web_copy_link

    उनके पोस्ट के बाद, उन्हें बहुत बुरी तरह से ट्रोल किया गया। आलोचकों ने कहा कि जब उन्होंने पोस्ट किया तो वे नशे में चूर में थी, वही कुछ ने उनसे सवाल किया कि क्या सब जानवर बन कर उन्ही की तरह रहने लगे?

    लेकिन कमाल की बात ये है कि सुष्मिता को तुरंत पता चला गया था कि उनका ये मजाक लोगों को कुछ खास जमा नहीं और इसलिए उन्होंने एक और पोस्ट कर दिया। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा-“कहानी का मनोबल-एक मजाक से आपका निरोध हो सकता है। आप सबसे प्यार करती हूँ।”

    https://www.instagram.com/p/BtPpAgbBhIH/?utm_source=ig_web_copy_link

    फिल्मों की बात की जाये तो, सुष्मिता ने एक समारोह में बताया था कि वे इन दिनों स्क्रिप्ट पढ़ रही है और फिल्म करने के लिए तैयार हैं। उनके मुताबिक, “मैं फिरसे पिछले डेढ़ साल से स्क्रिप्ट देख रही हूँ। मुझे लगता है कि मैं अपनी ज़िन्दगी के छह महीने फिल्म के लिए समर्पित कर सकती हूँ। मगर क्योंकि मैं तैयार हूँ, इसका मतलब ये नहीं है कि मेरे लिए एक परफेक्ट स्क्रिप्ट भी तैयार हो।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *