अभी हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय अरसो से मुसलमानों में चली आ रही ‘ट्रिपल तलाक’ की प्रथा को खारिज कर दिया। इसी मुद्दे पर बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट पर अपने विचार बया किये।
अनुपम ने सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णेय को ऐतिहासिक बताया। अक्सर अनुपम सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार सोशल मीडिया पर व्यक्त करते रहते है। अनुपम ने अपने इस ट्वीट में न्यु यॉर्क के लिंग असम्मानता पेजसे सम्बंधित पेज, हीफॉरशी को भी टैग किया।
Historical judgement.👍 @HeForShe Supreme Court bans Triple Talaq, terms it 'unconstitutional' https://t.co/PGbscPB29p
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 22, 2017
कुछ फ़ैसले ना तो libtards के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए। #TripleTalaq का फ़ैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है।बस।👍🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 22, 2017
अनुपम ने अपने दूसरे ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा, ‘कुछ फैसले ना तो लेफ्ट विंग के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए. ट्रिपल तलाक का फैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है, बस।’
सर्वोच्च न्यायालय ने इस मुद्दे पर कार्यवाही शायरा बानो, आफरीं रहमान, गुलशन परवीन, इशरत जहां और अतिया साबरी की याचिका के उपरान्त प्रारंभ की। इन महिलाओं ने ट्रिपल तलाक के अतिरिक्त निकाह, हलाला और बहुविवाह पर भी याचिका दर्ज की थी। पर, कोर्ट ने अपने कथिए के अनुसार मात्र ट्रिपल तलाक पर ही सुनवाई दी। इस याचिका के बाद ही देश में ट्रिपल तलाक की प्रथा को खारिज करने का अभियान शुरू हो गया था।
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस मुहीम पर अभी कुछ यूँ कहा कि एक क्रांति तो शुरू हो चुकी है जहां महिलाएं आगे आ कर अपने कर्तव्य की पालना कर रही है। यह मामला काफी पेचीदा है। उनका यह भी कहना है कि उनके हिसाब से मुस्लिम समुदाय को पहल करके कोई निर्णेय लेना चाहिए। उनके अनुसार परिवर्तन यदि मुस्लिम समुदाय के भीतर आये तो ही बेहतर रहेगा।