Fri. Mar 29th, 2024
    आगामी विधानसभा चुनाव 2018

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘ट्रिपल तलाक‘ मुद्दे पर सुनाये गए फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तीन तलाक पर दिया गया फैसला ऐतिहासिक है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक़ मिलेगा और महिला सशक्तिकरण की ओर यह एक बड़ा कदम है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार को मुस्लिम महिलाओं के पक्ष को विवेकपूर्ण और न्यायपूर्ण तरीके से रखने के लिए धन्यवाद कहा।

    बता दें कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ‘ट्रिपल तलाक’ के मुद्दे पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए इसे ‘असंवैधानिक’ करार दिया। इससे सदियों से चली आ रही यह कुप्रथा अब समाप्त हो गई है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 6 महीने के भीतर इस के खिलाफ कानून बनाने को भी कहा है। भाजपा सरकार शुरू से ही ‘ट्रिपल तलाक’ के विरोध में खड़ी थी और कई वरिष्ठ पार्टी नेता इसे समाप्त करने की वकालत कर चुके थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में भी इस बात का जिक्र किया था और कहा था कि इस कुप्रथा को समाप्त किए जाने की जरुरत है।

    पहले भी आवाज उठा चुके हैं मोदी

    नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मुस्लिम महिलाओं ने उनसे ‘ट्रिपल तलाक’ ख़त्म करने की गुजारिश की थी। प्रधानमंत्री मोदी खुद भी इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं और इस पर अपनी राय दे चुके हैं। चुनाव पूर्व भाजपा ने भी ‘ट्रिपल तलाक’ को ख़त्म करने को कहा था। केंद्र की मोदी सरकार इस मुद्दे पर अपने रुख को लेकर शुरू से स्पष्ट थी और वह ट्रिपल तलाक खत्म करना चाहती थी। भाजपा की भुवनेश्वर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि – “मुस्लिम बहनें ‘ट्रिपल तलाक’ की वजह से तकलीफ में हैं। उनके साथ इन्साफ होना चाहिए। भाजपा इस मुद्दे पर एकमत है और वह ट्रिपल तलाक को ख़त्म करना चाहती है।”

    मुस्लिम बहनों ने भेजी थी भाई मोदी-योगी को राखी

    रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने मोदी-योगी की तस्वीर के साथ रैली निकाली थी और उन्होंने तस्वीर को राखी बाँधी थी। देश के दो सबसे सशक्त भाजपा नेता और हिंदुत्व के चेहरों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम महिलाओं के हक़ में ट्रिपल तलाक के विरुद्ध आवाज उठाई थी। यह एक अप्रत्याशित बात थी क्योंकि दोनों की छवि ‘मुस्लिम विरोधी’ नेता की रही है।

    मोदी और योगी
    मोदी-योगी की तस्वीर को राखी बांधती मुस्लिम महिलाएं

    इस कुप्रथा के विरुद्ध लड़ाई में साथ देने के बाद इन दोनों भाइयों को मुस्लिम बहनों का भरपूर समर्थन और प्यार मिला था। इस मुद्दे पर उनके हक़ की आवाज उठाने के लिए मुस्लिम बहनों ने मोदी और योगी को रक्षाबंधन पर अनूठी सौगात दी थी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने मोदी और योगी की तस्वीर के साथ रैली निकाली थी और तस्वीरों को राखी भी बाँधी थी। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी बड़ी संख्या में मुस्लिम बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ मिलने की खबर आई थी।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।