Mon. Dec 23rd, 2024
    violence in rally

    डोनाल्ड ट्रम्प की मेक्सिको पर दीवार के निर्माण से सम्बंधित रैली के दौरान राष्ट्रपति के समर्थक ने बीबीसी के कैमरामैन पर हमला कर दिया था। इस दीवार के निर्माण का विरोध डेमोक्रेट्स और अन्य लोग कर रहे हैं।

    बीबीसी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प के एक सनकी फैन ने बीबीसी के कैमरामैन रॉब स्कैन्स पर हिंसक हमला कर दिया और मीडिया के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मीडिया की कई बार सार्वजानिक तौर पाए आलोचना कर चुके हैं। राष्ट्रपति ने फर्जी खबर के खिलाफ कहा और बोला कि मीडिया के कई बेईमान लोग कथित “फैक्ट चेकर” हैं। अज्ञात व्यक्ति की पहनी मागा कैप को सुरक्षा कर्मियों ने निकाल दी थी।

    बीबीसी के कार्यकर्ता ने कहा कि अब स्किन्स स्वस्थ है और किसी के भी द्बारा हमारे स्टाफ पर हमला अस्विकृत है। इस हमले के ग्वाह डोनाल्ड ट्रंप भी है। अपने भाषण के बाद उन्होंने कहा कि सब ठीक हैं, सब कुछ ठीक है। और अपने भाषण का अंत दीवार के निर्माण की बात से किया।

    इस रैली में उपस्थित डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने वहां मीडिया के खिलाफ नारेबाजी की और ट्रम्प, ट्रम्प, ट्रम्प के नारे लगाए। डोनाल्ड ट्रम्प ने निरंतर अमेरिकी मेनस्ट्रीम प्रेस को पर हमला बोलना जारी रखा। उन्होंने एनबीसी, न्यूयोर्क टाइम्स, वांशिगटन पोस्ट व अन्य को फर्जी कहा था।

    साल 2018 के मध्यवधि चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प की सीएनएन के पत्रकार जिम अकोस्टा के साथ बहस हो गयी थी। राष्ट्रपति ने अकोस्टा पर व्हाइट हाउस में आने पर भी पाबंदी लगा दी थी। अमेरिका की अदालत के आदेश के बाद पत्रकार से प्रतिबंधों को हटाया गया था।

    बीबीसी ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सांडर्स को मीडिया के लिए तैनात सुरक्षा व्यवस्था की पूरी समीक्षा की मांग की है। मीडिया जानकारों के मुताबिक यदि यही माहौल रहा तो मीडियकर्मियों की हत्याएं होना शुरू हो जाएगी। बीते अक्टूबर में डोनाल्ड ट्रम्प के एक सनकी प्रशंसक ने उनके विरोधियों के पास विस्फोटक पैकेट भेज दिए थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *