Sun. Jan 19th, 2025
    अजय देवगन ने साझा किया "टोटल धमाल" का नया प्रोमो, रितेश देशमुख और जॉनी लीवर की कॉमिक टाइमिंग आपका दिल जीत लेगी

    बहुत जल्द बड़े परदे पर एक कॉमेडी फिल्म रिलीज़ होने जा रही है जिसका नाम है-“टोटल धमाल” जिसमे अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित के साथ साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और जॉनी लीवर जैसे कॉमेडियन भी लोगो को हंसाते हुए नज़र आएंगे। हाल ही में, अजय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक प्रोमो डाला है और लिखा है-“क्या आपके पास ऐसा हेलीकॉप्टर है?”

    https://www.instagram.com/p/BtnWc2jAC2F/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस क्लिप में, रितेश देशमुख और जॉनी लीवर नज़र आ रहे हैं। हेलिकॉप्टर का पंखा खराब होने के बाद, रितेश घर से पंखा लाकर उसमे लगा देते हैं। और जब जॉनी कहते हैं कि ये काम नहीं करेगा तो रितेश कहते हैं कि ‘ये हेलिकॉप्टर को थोड़ी पता है’। दोनों की कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशंस और डायलाग, सब एकदम जबरदस्त हैं जिसे देखने के बाद फिल्म का इंतज़ार करना और भी मुश्किल हो रहा है।

    इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म, ‘धमाल’ फ्रैंचाइज़ी का तीसरा भाग है जिसमे अनिल और माधुरी की जोड़ी पूरे 15 सालों बाद बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएगी। फिल्म का ट्रेलर लांच किया जा चुका है जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। अब ये फिल्म ट्रेलर के मुकाबले बेहतर साबित होगी या बॉक्स ऑफिस पर फिसल जाएगी, ये तो फिल्म के रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा। मगर एक बात तो तय है कि जॉनी लीवर और रितेश देशमुख को साथ देखना, फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा जिसका प्रमाण इस प्रोमो को मिले व्यूज से पता चल रहा है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *