Mon. Jun 24th, 2024
    टावर कारोबार बेचने की तैयारी

    अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बढ़ते कर्ज के बोझ से दबी आरकॉम कंपनी ने अब अपने टावर कारोबार को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। आप को जानकारी के लिए बतादें कि अभी कुछ ही दिनों पहले आरकॉम ने वॉयस कॉल सर्विस बंद करने की घोषणा की थी।

    आपको बतादें कि पिछले साल दिसंबर महीने में टावर कारोबर का 51 फीसदी हिस्सा बेचने का समझौता आरकॉम ने कनाडा की ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ किया था।  गौरतलब है कि कंपनी आरकॉम और ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच किया गया यह समझौता 11,000 करोड़ रूपए का था।

    संयोगवश एयरटेल और आरकॉम के बीच विलय समझौता रद्द होते ही ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हुआ समझौता भी टूट गया। आरकॉम की ओर से बंबई शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप में शामिल होने की पूर्व शर्तें यह थी कि आरकॉम को अपने वायरलैस कारोबार का विलय एयरसेल के साथ करना होगा।

    लेकिन आरकॉम और एयरसेल के साथ किया जाने वाले यह समझौता पहली अक्टूबर 2017 को रद्द हो गया।  ऐसे में आरकॉम कंपनी का कहना है कि वो एक बार फिर से अपने टावर कारोबार को बेचने की तैयारी कर रही है। आरकॉम टावर कारोबार में रूचि रखने वाले सभी पक्षों से बातचीत कर रही है। इस मामले में ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप एक बार फिर से शामिल है।