जब टाटा समूह ने एयर इंडिया की स्थापना की थी, तब इंडिया को एक नई दिशा मिली थी। करीब 85 साल बाद टाटा ग्रुप ने एक बार फिर से टाटा ग्रुप ने गुजरात के साणंद संयंत्र से इलेक्ट्रिक कार टिगोर की पहली खेप रवाना की। हांलाकि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीएस) का निर्माण करने वाली टाटा मोटर्स भारत की पहली कंपनी नहीं है, इससे पहले साल 2001 में चेतन मैनी ने साल 2001 भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार रेवा लांच किया था।
बाद में रेवा को रेवा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने मई 2010 में अधिग्रहित कर लिया था। इस अधिग्रहण के बाद साल 2013 में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी इलेक्ट्रिक हेचबैक ई 2 ओ को लांच किया था। आज की तारीख महिंद्रा एंड महिंद्रा हेचबैक, सेडान जैसी कई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतार चुका हैं।
फिर सवाल यह उठता है कि आखिर टाटा मोटर्स ही इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण को क्रांतिकारी दिशा कैसे प्रदान कर रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर 2017 में ईईएसएल कंपनी ने 10,000 इलेक्ट्रिक सेडान कारों के निर्माण के लिए निविदा जारी किया था। टाटा मोटर्स ने सबसे सस्ते दर पर बोली लगाकर यह निविदा अपने नाम कर ली।
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने 11.2 लाख प्रति यूनिट के लिए बोली लगाई थी,जोकि महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा लगाई गई बोली से 2.35 लाख प्रति यूनिट सस्ता थी। दिलचस्प बात तो यह है कि इन सभी इलेक्ट्रिक सेडान कारों का इस्तेमाल सबसे पहले सरकार और उसकी एजेंसियों में किया जाएगा। आप को बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ईईएसएल की यह निविदा प्राप्त करने में पिछड़ गया।
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टिगोर नई तकनीक पर आधारित पहली भारतीय कार है। इलेक्ट्रिक कार टिगोर कुछ ही दिनों में भारत सरकार और उसकी नौकरशाही तथा निजी क्षेत्र की प्रतीक बन जाएगी। टाटा मोटर्स की टिगोर भारत में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण क्षेत्र को आगे बढ़ाने का संकेत बनकर उभरी है। सरकार ने 2030 तक भारत की सड़कों पर केवल इलेक्ट्रिक कारें उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
हांलाकि टाटा मोटर्स से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा कई इलेक्ट्रिक कारें बना चुका है। टाटा टिगोर की पहली खेप रवाना होने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2019-20 में तीन नई उच्च क्षमता वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लांच करने की घोषणा की है। इन तीन नई कारों की औसत स्पीड क्रमश: 186, 150 तथा 190 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। जबकि इन कारों की अधिकतम स्पीड 350 किमी, 250 किमी और 300 किमी होगी। ये तीनों कारें 0-100 किलोमीटर की स्पीड क्रमश: 9, 11, और 8 सेकंड में पूरा कर लेंगी।