फ़ास्ट एंड फ्यूरियस अभिनेता टाइरिस गिब्सन, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे एक दिन मिलना चाहते हैं। गिब्सन जो पिछले हफ्ते भारत में आये थे, उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिये भारतीय अभिनेता की तारीफ की।
सीनियर बच्चन को लीजेंड बुलाते हुए, गिब्सन ने लिखा-“मैं आशा और प्रार्थना करता हूँ कि मुझे उनसे मिलने और अभिवादन करने और उनसे हाथ मिलाने का मौका मिले। हां, लेडीज और जेंटलमैन, वह लीजेंड हैं। उन्होंने 190 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में कर रखी हैं।”
https://www.instagram.com/p/BvafILphT4r/?utm_source=ig_web_copy_link
“उन्हें पहले 1970 के दशक की शुरुआत में ‘ज़ंजीर’, ‘दीवार’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मो से लोकप्रियता मिली और बॉलीवुड में अपने ऑन-स्क्रीन किरदारों के लिए उन्हें भारत का एंग्री यंग मैन बुलाये जाने लगा। बॉलीवुड के शहंशाह, सदी का महानायक, मिलेनियम के सितारे के रूप में संदर्भित, अपने पांच दशक के करियर में वह 190 से भी ज्यादा भारतीय फिल्मो में दिखाई दिए हैं।”
ट्रांसफॉर्मर्स अभिनेता ने आगे कहा-“बच्चन को भारतीय सिनेमा के साथ साथ वर्ल्ड सिनेमा के इतिहास के भी सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली अभिनेता में से एक माना जाता है। 1970 और 1980 के दशक में भारतीय फिल्म दृश्य पर उनका कुल प्रभुत्व था कि फ्रांसीसी निर्देशक फ्रांस्वा ट्रोफोट ने उन्हें ‘वन-मैन इंडस्ट्री’ कहा था।”
https://www.instagram.com/p/BvcDTgLBuYZ/?utm_source=ig_web_copy_link
और आखिर में उन्होंने कहा-“मैं आपसे मिलकर सम्मानित हो जाऊंगा, सर।”
वही दूसरी तरफ, अमिताभ ने अपने टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तैयारी शुरू कर दी है। अभिनेता 9 सीजन इस शो का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इस शो से जुड़ने के बारे में ब्लॉग में भी लिखा है।
उनके मुताबिक, “ये 2019 हैं और ये सब 2000 में शुरू हुआ था। 19 साल और लगभग दो साल का अन्तराल जब ये मेरे लिए नहीं हुआ था। मगर 17 साल जीवन काल होता है और एक जीवन काल जिसे आपकी तरफ से जीवन रेखा मिली।”
76 वर्षीय अभिनेता ने लिखा कि उन्होंने 11वे सीजन के लिए परिचय और दीक्षा के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। उनके मुताबिक, “हे, वे लोग मुझे रिकॉर्ड और शूट करने के लिए बुला रहे हैं कि आप लोगो को केबीसी में कैसे बुलाना है।”