Mon. Dec 23rd, 2024
    Johari Lal Meena

    राजस्थान में कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के खिलाफ आज पुलिस नें बलात्कार के मामले में केस दर्ज किया है।

    ANI के मुताबिक, जौहरी लाल मीणा के खिलाफ धारा 376 के अंतर्गत एक महिला के साथ-साथ बार-बार बलात्कार का मामला सामने आया है।

    इस मामले में अधिक जानकारी आना अभी बाकी है। मामला दर्ज होने के बाद रैणी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    जाहिर है जौहरी लाल मीणा राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से विधायक हैं, जिन्होनें भाजपा के विजय समर्थलाल को विधानसभा में करारी शिकस्त दी थी।

    मीणा उस समय जिले में सबसे अधिक आयु के प्रत्याशी थे। लेकिन अब चूँकि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में मीणा के लिए यह आरोप काफी गंभीर है।

    जौहरी लाल मीणा नें इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    रैणी से थानाधिकारी किशनलाल नें बताया कि एक महिला नें 10 अप्रैल को राजगढ़ कोर्ट में जौहरी लाल मीणा के खिलाफ इस्तगासा दायर किया था।

    महिला नें आरोप लगाया था कि जौहरी लाल मीणा आज से दो साल पहले महिला को अपने साथ ले गए थे और वहां उसके साथ बलात्कार किया गया था। इस मामले को राजगढ़ न्यायालय नें जांच के लिए रैणी थाने भेज दिया था।

    जौहरी लाल मीणा का बयान

    इस मामले में जौहरी लाल मीणा का कहना है कि ये सभी आरोप गलत हैं और यह एक षड़यंत्र है। उन्होनें कहा कि मेरी छवि बर्बाद करने के लिए निराधार आरोप जा रहे हैं।

    कौन हैं जौहरी लाल मीणा?

    जौहरी लाल मीणा राजस्थान में कांग्रेस की सीट से लक्ष्मण-रामगढ़ सीट से विधायक हैं। मीणा नें हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में अलवर जिले में सबसे बड़े अंतर से चुनाव जीता था।

    जौहरी मीणा सबसे पहले साल 1998 में कांग्रेस की ओर से विधायक चुने गए थे। 70 वर्षीय मीणा कांग्रेस विधायकों की सूचि में सबसे ज्यादा उम्र के विधायकों में से एक हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *