भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 जेट ने मंगलवार सुबह नियंत्रण रेखा को पार किया पाकिस्तान के बालकोट में स्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। जम्मू, कश्मीर और पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारत का ऐलान
विदेश सचिव विजय गोखले ने एयर स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए कहा कि “एक बड़ी संख्या में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों, प्रशिक्षणों और वरिष्ठ कमांडरों का उनके ठिकानों पर ही सफाया कर दिया गया है। इस कैंप को जेईएम के सरगना मसूद अज़हर का साला उस्ताद गौरी संचालित कर रहा था।
सरकार ने बताया कि यह कैंप पहाड़ी की ऊंचाई, जंगल के अंदर और नागरिकों की उपस्थिति से दूर बनाया गया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाबत बताने के लिए विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है। इसका आयोजन जवाहर भवन में 5 बजे किया जायेगा।
पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कहा कि “भारत सभी प्रकार के आतंकी हमलों को रोकना चाहता है। हमने सही वक्त पर कार्रवाई की है। आगामी कार्रवाई का सम्बंधित विभाग लेगा।
पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा यानी एलओसी को पार किया था और पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की थी। सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि “भारतीय वायुसेना के विमान मुज्जफराबाद सेक्टर में घुसे थे। हालाँकि जवाबी कार्रवाई के बाद वह वापस चले गए। इसमें नहीं हुआ है।”
पाक की प्रतिक्रिया
हाल ही में इमरान खान ने कहा कि “पाकिस्तान पर हमला ‘अटैक पाकिस्तान’ चुनावों के मद्देनज़र किया जा रहा है। लेकिन अगर यह सब गंभीर है तो एक बात स्पष्ट है कि, पाकिस्तान बदला लेने की सोचेगा नहीं, प्रतिकार करेगा।” वीडियो सन्देश के जरिये पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि “पाकिस्तान के समक्ष इसके आलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।”
पाकिस्तान के सेनाध्यक्षजवेद कमर बाजवा कश्मीर के लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर तैनात सैनिकों से मुलाकात करने गए थे और उन्होंने सैनिकों से संभावित युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने वायुसेना के प्रमुख चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान के साथ रावलपिंडी मुख्यालय में मुलाकात की थी। जहां दोनों अधिकारियों ने खतरे और प्रतिक्रिया के बाबत बातचीत की थी।